LOADING...
WTC फाइनल: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी की घोषित, भारत को मिला 444 रनों का विशाल लक्ष्य 
भारत को मिला विशाल लक्ष्य (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

WTC फाइनल: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी की घोषित, भारत को मिला 444 रनों का विशाल लक्ष्य 

Jun 10, 2023
06:53 pm

क्या है खबर?

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2021-23 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अपनी दूसरी पारी 270/8 के स्कोर पर घोषित कर दी है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 444 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से एलेक्स कैरी ने सबसे ज्यादा नाबाद 66 रन बनाए हैं। भारत की ओर से रविंद्र जडेजा सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। आइए ऑस्ट्रेलिया की पारी पर नजर डालते हैं।

पहला सत्र 

आज पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने गंवाए 2 विकेट 

कल के स्कोर 123/4 से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया को आज मार्नस लाबुशेन के रूप में पहला झटका लग गया। लाबुशेन 124 रन के स्कोर पर 41 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें उमेश यादव ने स्लिप में फील्डिंग कर रहे चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच आउट कराया। अगले बल्लेबाज कैमरून ग्रीन ने 25 रन बनाए और 167 रन के स्कोर पर छठे विकेट के रूप में आउट हुए। चौथे दिन के लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 201/6 हो गया।

साझेदारी 

 कैरी और स्टार्क ने की शानदार साझेदारी 

जब ऑस्ट्रेलिया ने ग्रीन के रूप में अपना छठा विकेट खोया था, तब मिचेल स्टार्क बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना किया और विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी का अच्छा साथ निभाया। इस जोड़ी ने 7वें विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 250 के पार पहुंचाया। वह 4 चौकों की बदौलत 41 रन बनाकर आउट हुए। स्टार्क की बल्लेबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 400 रनों के पार चली गई।

कैरी 

कैरी ने लगाया अर्धशतक 

ऑस्ट्रेलिया ने जब 124 रन के स्कोर पर अपना 5वां विकेट खोया था, तब कैरी बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाजों के खिलाफ आकर्षक शॉट लगाए और अपने टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक लगाया। यह भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेल के सबसे बड़े प्रारूप में उनका पहला अर्धशतक था। उन्होंने 8 चौकों की मदद से नाबाद 66 रन बनाए। उन्होंने अपने अब तक के टेस्ट करियर में 27 पारियों में 800 से अधिक रन बना लिए हैं।

गेंदबाजी 

ऐसी रही भारत की गेंदबाजी 

भारत की ओर से जडेजा ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए। उन्होंने स्टीव स्मिथ, ग्रीन और ट्रेविस हेड के रूप में महत्वपूर्ण विकेट लिए। उमेश यादव ने 54 रन देते हुए 2 सफलताएं हासिल की। शार्दुल ठाकुर ने 8 ओवर किए, जिसमें वह कोई विकेट नहीं ले सके। मोहम्मद शमी सिर्फ 2 विकेट ही ले सके। मोहम्मद सिराज के खाते में डेविड वार्नर के रूप में इकलौती सफलता आई।