वनडे विश्व कप: 15 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी भारतीय टीम- रिपोर्ट
इस साल वनडे विश्व कप भारत में होना है, जिसके शेड्यूल की आधिकारिक घोषणा जल्द ही होने वाली है। इस बीच खबर यह है कि भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच 15 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में की जाएगी, वहीं विश्व कप के पहले मैच में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें 5 अक्टूबर को आपस में भिड़ेंगी। इस खबर पर नजर डालते हैं।
19 नवंबर को अहमदाबाद में होगा फाइनल मुकाबला- रिपोर्ट
क्रिकइंफो के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ड्राफ्ट शेड्यूल को ICC के साथ साझा किया, जिसमें फिलहाल सेमीफाइनल के स्थानों की जानकारी नहीं दी गई है। ऐसी संभावना है कि इस बार सेमीफाइनल मुकाबले 15 और 16 नवंबर को खेले जा सकते हैं, जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में हो सकता है। दिलचस्प बात यह है कि मेजबान भारतीय टीम को 9 स्थानों पर अपने लीग मैच खेलने हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी भारतीय टीम
विश्व कप में भारत अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को कर सकता है। इसके बाद भारत के अन्य लीग मैच इस प्रकार से निर्धारित हो सकते हैं:- भारत बनाम अफगानिस्तान: 11 अक्टूबर, दिल्ली भारत बनाम पाकिस्तान: 15 अक्टूबर, अहमदाबाद भारत बनाम बांग्लादेश: 19 अक्टूबर, पुणे भारत बनाम न्यूजीलैंड: 22 अक्टूबर, धर्मशाला भारत बनाम इंग्लैंड: 29 अक्टूबर, लखनऊ भारत बनाम क्वालीफायर: 2 नवंबर, मुंबई भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: 5 नवंबर, कोलकाता भारत बनाम क्वालीफायर: 11 नवंबर, बेंगलुरु
इन 5 मैदानों में लीग मैच खेलेगी पाकिस्तानी टीम
लीग चरण के दौरान पाकिस्तान को 5 अलग-अलग मैदानों में खेलना है। पाकिस्तानी टीम अपना पहला मैच 6 अक्टूबर को क्वालिफयार टीम से खेलेगी। इसके बाद वह 12 अक्टूबर को दूसरी क्वालीफायर टीम से खेलेगी। ये दोनों मैच हैदराबाद में खेले जाएंगे। भारत के खिलाफ अहमदाबाद में खेलने के अलावा पाकिस्तान को चेन्नई में अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका से खेलना है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में जबकि इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में अपने मैच खेलने हैं।
इस बार शेड्यूल में हुई देरी
विश्व कप के शुरू होने में लगभग 4 महीने का समय बाकी है और अब तक शेड्यूल की घोषणा नहीं हुई है। बता दें, टूर्नामेंट के पिछले दो संस्करणों (2015 और 2019) में एक साल से अधिक समय पहले ही शेड्यूल को अंतिम रूप दे दिया गया था। बीते 27 मई को BCCI के सचिव जय शाह ने कहा था कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान शेड्यूल खत्म हो जाएगा। हालांकि, उन्होंने देरी होने का कारण नहीं बताया।