एशेज सीरीज: नाथन लियोन का इंग्लैंड के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए उनके आंकड़े
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐतिहासिक एशेज सीरीज आगामी 16 जून से शुरू होने जा रही है। ऑस्ट्रेलिया के सबसे अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन लंबे समय से इस सीरीज में विरोधियों के लिए चुनौती बने हुए हैं। आगामी सीरीज में भी लियोन इंग्लैंड के बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा लेते हुए नजर आ सकते हैं। आइए लियोन के टेस्ट क्रिकेट करियर और इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ लियोन के टेस्ट आंकड़े
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ लियोन ने अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। साल 2013 से 2022 तक खेले गए 28 टेस्ट की 51 पारियों में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 101 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 2.70 की बेहद किफायती इकॉनमी रेट से गेंदबाजी दो बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 49 रन देकर 6 विकेट है।
WTC चरण 2021-2023 में कैसा रहा लियोन का प्रदर्शन?
लियोन WTC के दूसरे चरण (2021-2023) में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस चरण में उन्होंने 20 मैचों की 33 पारियों में 26.88 की औसत और 2.58 की इकॉनमी रेट के साथ 84 विकेट लिए हैं। कंगारू गेंदबाज ने इस दौरान 8/64 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 3 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। WTC के दूसरे चरण में लियोन के बाद कगिसो रबाडा (67), रविचंद्रन अश्विन (61) और जेम्स एंडरसन (58) का नंबर है।
इंग्लैंड में कैसा रहा है लियोन का प्रदर्शन?
दाएं हाथ के स्पिनर लियोन इंग्लिश परिस्थितियों में भी काफी सफल रहे हैं। इंग्लैंड में उन्होंने 14 टेस्ट मैचों की 26 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 46 विकेट लिए हैं। इंग्लिश सरजमीं पर लियोन की टेस्ट में इकॉनमी रेट 2.87 की रही है। 53 अवे टेस्ट मैचों में उन्होंने 2.94 की इकॉनमी रेट से 229 विकेट लिए हैं। तटस्थ स्थानों पर खेले गए 5 टेस्ट में उन्होंने 3.15 की इकॉनमी रेट से 16 विकेट लिए हैं।
लियोन के टेस्ट करियर पर एक नजर
लियोन ने साल 2011 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ गाले में अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अब तक 119 टेस्ट में 2.92 की इकॉनमी रेट से 483 विकेट लिए हैं। उन्होंने 23 बार 5 विकेट हॉल और 4 बार मैच में 10 विकेट लिए हैं। लियोन टेस्ट क्रिकेट में शेन वॉर्न और ग्लेन मैक्ग्रा के बाद ऑस्ट्रेलिया के तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। ओवरऑल सूची में वह 8वें नंबर पर हैं।