Page Loader
तीनों फॉर्मेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले बाएं हाथ के भारतीय स्पिनर हैं जडेजा, जानिए आंकड़े
जडेजा ने वनडे में 191 विकेट लिए हैं (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

तीनों फॉर्मेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले बाएं हाथ के भारतीय स्पिनर हैं जडेजा, जानिए आंकड़े

Jun 10, 2023
06:01 pm

क्या है खबर?

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा है। मुकाबले के तीसरे दिन ट्रेविड हेड का विकेट लेते ही भारतीय स्पिनर रविंद्र जडेजा के टेस्ट में 268 विकेट हो गए। इसके साथ ही जडेजा तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ के भारतीय स्पिनर बन गए हैं। जडेजा ने 174 वनडे में 191 विकेट और 64 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 51 विकेट चटकाए हैं।

आंकड़े

वनडे में कुलदीप ने लिए हैं 134 विकेट

टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज बिशन सिंह बेदी (266) हैं। कल जडेजा ने उनका रिकॉर्ड तोड़ा था। वहीं एकदिवसीय में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज कुलदीप यादव हैं। जिन्होंने 81 मैच में 134 विकेट लिए हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज भी कुलदीप यादव ही हैं। जिन्होंने 28 मैच में 46 विकेट अपने नाम किए हैं।