एशेज सीरीज में इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा है प्रभावशाली, जानिए रोचक आंकड़े
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच इसी माह की 16 तारीख से प्रतिष्ठित एशेज सीरीज शुरू होने जा रही है। 5 टेस्ट मैचों की इस लोकप्रिय सीरीज में दोनों टीमें अपने-अपने हुनर का जलवा बिखेरती हुई नजर आएंगी। हाल के दिनों में दोनों ही टीमों का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में काफी शानदार रहा है ऐसे में एक रोचक भिड़ंत की उम्मीद है। आइए एशेज सीरीज के कुछ शानदार रिकॉर्ड्स और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
सर डॉन ब्रैडमैन के नाम दर्ज हैं सबसे ज्यादा रन
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिवंगत बल्लेबाज सर डोनाल्ड ब्रैडमैन एशेज सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 1928 से 1948 तक एशेज में 5,028 रन बनाए थे। ब्रैडमैन ने एशेज में 89.78 की शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए 19 शतक जमाए थे। सूची में अगला नंबर इंग्लैंड के सर जैक हॉब्स (3,636 रन) का है। हॉब्स ने एशेज में 12 शतक जमाए थे। सक्रिय खिलाड़ियों में स्टीव स्मिथ (3,044) सबसे अधिक एशेज रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
एशेज सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत गेंदबाज शेन वॉर्न एशेज सीरीज के इतिहास में सबसे अधिक विकेट (195) लेने वाले गेंदबाज हैं। महान लेग स्पिनर वॉर्न के नाम एशेज में संयुक्त रूप से सबसे अधिक बार मैच में 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड (4) भी दर्ज है। वॉर्न के बाद एशेज में सबसे अधिक विकेट ग्लेन मैकग्राथ (157) के नाम दर्ज हैं। सक्रिय गेंदबाजों में इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम सबसे ज्यादा एशेज विकेट (131) दर्ज हैं।
एशेज में उच्चतम और न्यूनतम स्कोर
एशेज सीरीज में उच्चतम स्कोर का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम दर्ज है। इंग्लैंड ने 1938 में 903/7 का स्कोर बनाया था। यह टेस्ट क्रिकेट में अब तक का दूसरा सबसे बड़ा टीम स्कोर भी है। एशेज सीरीज में सबसे कम स्कोर ऑस्ट्रेलिया (36) के नाम दर्ज है जो उसने 1902 के बर्मिंघम टेस्ट के दौरान बनाया था। सर लियोनार्ड हटन के नाम एशेज में सबसे बड़ा व्यक्तिगत पारी (364) खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है।
एशेज में लगातार 10 बार 50 प्लस स्कोर बना चुके हैं स्मिथ
अनुवभी स्मिथ ने 2019 की एशेज सीरीज में 110.57 की औसत से 774 रन बनाए थे। गेंद से छेड़छाड़ प्रतिबंध के बाद यह उनकी वापसी टेस्ट सीरीज थी। स्मिथ लगातार 3 एशेज सीरीज में 500 या उससे अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। वह इंग्लैंड के खिलाफ (2017 से 2019) 10 बार 50 से अधिक का स्कोर बना चुके हैं। किसी अन्य बल्लेबाज ने किसी टीम के खिलाफ लगातार इतने 50 से अधिक के स्कोर नहीं बनाए हैं।
चौथी पारी में अंतिम विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी स्टोक्स और लीच के नाम
साल 2019 के हेडिंग्ले एशेज टेस्ट बेन स्टोक्स और जैक लीच ने अंतिम विकेट के लिए 76* रनों की साझेदारी की थी। किसी जीते हुए मैच में यह एशेज टेस्ट की चौथी पारी में अंतिम विकेट के लिए निभाई हुई सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है। ओवरऑल टेस्ट क्रिकेट में चौथी पारी में अंतिम विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड कुसल परेरा और विश्वा फर्नांडो (78 रन, 2019, डरबन टेस्ट बनाम दक्षिण अफ्रीका) के नाम दर्ज है।
एशेज सीरीज के एलीट ऑलराउंडर्स
एशेज में अब तक 4 ऐसे ऑलराउंडर्स रहे हैं जिन्होंने 1,000 रन बनाने के अलावा 100 विकेट लिए। इनमें इयान बॉथम (1,486 और 128), मोंटी नोबल (1,905 और 115), विल्फ्रेड रोड्स (1,706 और 109) और जॉर्ज गिफेन (1,131 और 101) शामिल हैं।
एशेज सीरीज के अन्य रिकॉर्ड्स
ब्रैडमैन ने 1903 की एशेज सीरीज में 974 रन बनाए थे, जो किसी एक संस्करण में सर्वाधिक थे। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर इयान हीली ने एशेज में सबसे ज्यादा (135) शिकार किए थे। इयान बॉथम ने आउटफिल्डर के रूप में सर्वाधिक कैच (54) लपके थे। बिल पोंसफोर्ड और ब्रैडमैन के बीच एशेज में सर्वाच्च साझेदारी (451) का रिकॉर्ड दर्ज है। ऑस्ट्रेलिया ने 1989 की एशेज सीरीज में एक मैच के दौरान सर्वाधिक 61 अतिरिक्त रन दिए थे।