WTC फाइनल, चौथा दिन: लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने गंवाए 6 विकेट, ऐसा रहा पहला सत्र
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल का आज चौथा दिन है।
लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 201 रन बनाए हैं। मिचेल स्टार्क 11 रन और एलेक्स कैरी 41 रन बनाकर नाबाद हैं।
दिन की शुरुआत में ही उमेश यादव ने मार्नस लाबुशेन को चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच आउट कराया।
लाबुशेन ने 126 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 41 रन बनाए।
प्रदर्शन
जडेजा ने ग्रीन को किया बोल्ड
लाबुशेन के आउट होने के बाद कैरी ने कैमरून ग्रीन के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया।
दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी हुई। 63वें ओवर में रविंद्र जडेजा ने ग्रीन को बोल्ड किया।
ग्रीन ने 95 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 25 रन बनाए।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 और भारत ने 296 रन बनाए थे। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया अभी 374 रन से आगे है।