Page Loader
टेस्ट क्रिकेट में चौथे सर्वाधिक विकेट लेने वाले बाएं हाथ के स्पिनर बने जडेजा, जानिए आंकड़े
जडेजा ने स्मिथ और हेड का विकेट चटकाया (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

टेस्ट क्रिकेट में चौथे सर्वाधिक विकेट लेने वाले बाएं हाथ के स्पिनर बने जडेजा, जानिए आंकड़े

Jun 09, 2023
10:59 pm

क्या है खबर?

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के तीसरे दिन का खेला समाप्त हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 123 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा दो विकेट चटका चुके हैं। उन्होंने 31वें ओवर में स्टीव स्मिथ को आउट किया। इसके बाद 37वें ओवर में जडेजा ने ट्रेविड हेड को अपनी ही बॉल पर कैच आउट किया। साथ ही जडेजा टेस्ट में चौथे सर्वाधिक विकेट लेने वाले बाएं हाथ के स्पिनर बन गए।

आंकड़े

जडेजा ने बेदी को पीछे छोड़ा

जडेजा ने बिशन सिंह बेदी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ के स्पिनर रंगना हेराथ (433) हैं, जिन्होंने 93 टेस्ट की 170 पारियों में यह कारनामा किया। डेनियल विटोरी ने 113 टेस्ट की 187 पारियों में 362 विकेट अपने नाम किए थे। इस सूची में तीसरे नंबर पर डेरेक अंडरवुड हैं, जिन्होंने 86 टेस्ट में 297 विकेट लिए थे। 5वें नंबर पर बिशन सिंह हैं, जिनके नाम टेस्ट में 266 विकेट हैं।