Page Loader
एशेज सीरीज: डेविड वार्नर का इंग्लैंड के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए उनके आंकड़े 
शानदार रहा है डेविड वार्नर का टेस्ट करियर (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

एशेज सीरीज: डेविड वार्नर का इंग्लैंड के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए उनके आंकड़े 

Jun 10, 2023
03:15 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के प्रमुख बल्लेबाज डेविड वार्नर ने इस समय खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2021-23 के फाइनल मुकाबले में 43 और 1 रन के स्कोर किए। वह 16 जून से शुरू होने वाली एशेज सीरीज में इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें कि यह उनके टेस्ट करियर की आखिरी एशेज सीरीज होने जा रही है। इस बीच वार्नर के एशेज सीरीज के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

टेस्ट करियर 

शानदार रहा है वार्नर का टेस्ट करियर 

टेस्ट क्रिकेट में वार्नर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की ओर से 7वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने साल 2011 से 2023 तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 104 टेस्ट मैच की 189 पारियों में 45.31 की शानदार औसत के साथ 8,202 रन बनाए हैं। वार्नर ने अपने टेस्ट करियर में 25 शतक और 34 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 355 रन नाबाद है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 970 चौके और 64 छक्के भी लगाए हैं।

बनाम इंग्लैंड 

एशेज में कैसा रहा है वार्नर का प्रदर्शन?

वार्नर ने पहली बार 2013 की एशेज सीरीज में हिस्सा लिया था। उन्होंने अब तक इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 28 टेस्ट में 38.53 की औसत से 1,888 रन बनाए हैं, जिसमें 124 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। वह एशेज में अब तक 3 शतक और 14 अर्धशतक लगा चुके हैं। वह 2 बार नाबाद भी रहे हैं। एशेज में वार्नर ऑस्ट्रेलिया के सक्रिय खिलाड़ियों में स्टीव स्मिथ (3,044) के बाद दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

इंग्लैंड 

इंग्लैंड में खराब रहे हैं वार्नर के आंकड़े 

इस बार एशेज सीरीज इंग्लैंड में खेली जानी है, जहां पर वार्नर का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। उन्होंने इंग्लैंड की धरती पर अब तक 14 मैच खेले हैं और इनकी 27 पारियों में वह 25.74 की साधारण औसत से 695 रन ही बनाने में कामयाब रहे हैं। इस बीच उन्होंने 85 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 7 अर्धशतक लगाए हैं। वह इंग्लैंड में अब तक 4 पारियों में बिना खाता खोले हुए भी आउट हो चुके हैं।

आंकड़े 

पिछली एशेज सीरीज में भी कमाल नहीं कर सके थे वार्नर 

पिछली बार एशेज सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेली गई थी, जहां वार्नर कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे। उन्होंने एशेज 2021-22 में 5 मैचों की 8 पारियों में 34.12 की औसत के साथ 273 रन बनाए थे। इस बीच वह 2 बार शून्य पर आउट हुए थे। पिछले संस्करण में वार्नर कोई शतक नहीं लगा सके थे और 95 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा था, जो उन्होंने एडिलेड ओवल में बनाया था।