WTC फाइनल: एलेक्स कैरी ने लगाया चौथा टेस्ट अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 82 गेंदों पर अर्धशतक लगाया। वह 105 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 66 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 270/8 पर दूसरी पारी घोषित कर दी। यह कैरी के करियर का चौथा टेस्ट अर्धशतक है। वहीं उन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट में पहली बार अर्धशतक लगाया है। पहली पारी में कैरी ने 69 गेंदों पर 48 रन बनाए थे।
ऐसा है कैरी का अंतरराष्ट्रीय करियर
कैरी ने अपने करियर में अब तक 20 टेस्ट खेले हैं। इस दौरान 27 पारियों में उन्होंने 34.91 की औसत और 60.60 के स्ट्राइक रेट से 803 रन बनाए हैं। 64 वनडे में उन्होंने 35.47 की औसत और 87.92 की स्ट्राइक रेट से 1667 बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 7 अर्धशतक भी लगाए हैं। 38 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 26 पारियों में कैरी ने 11.1 की औसत और 108.3 की स्ट्राइक रेट से 233 रन बनाए हैं।
इस खबर को शेयर करें