इस टी-20 विश्व कप में टूट सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2022 के पहले राउंड में ही कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं।
श्रीलंका और वेस्टइंडीज को उलटफेर का शिकार होना पड़ा और कई छोटी टीमों ने अपने प्रदर्शन से चौंकाया है। प्रतिस्पर्धी क्रिकेट के लिए ये अच्छा संकेत है।
इस बार विश्व कप के कुछ रिकॉर्ड्स भी दांव पर होंगे, जो टूट सकते हैं।
आइये आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ रिकॉर्ड्स के बारे में जिन पर प्रमुख खिलाड़ियों की नजरें टिकी होंगी।
कुल रन
जयवर्धने से आगे निकल सकते हैं रोहित और कोहली
रोहित शर्मा (847) और विराट कोहली (845) की भारतीय जोड़ी वर्तमान में टूर्नामेंट के इतिहास में क्रमशः चौथे और पांचवें सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
महेला जयवर्धने (1,016), क्रिस गेल (965) और तिलकरत्ने दिलशान (897) इस सूची में शीर्ष पर हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम ग्रुप-स्टेज के पांच मैच खेलेगी, रोहित-कोहली दोनों ही जयवर्धने से आगे निकलना चाहेंगे।
ये दोनों ही खिलाड़ी इसे पार करने में सक्षम हैं।
सर्वाधिक रन
एक टी-20 विश्व कप संस्करण में सर्वाधिक रन
2014 के संस्करण में कोहली ने 319 रन बनाए थे। ये किसी बल्लेबाज के एक संस्करण में बनाए सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड है।
ऑस्ट्रेलिया में अच्छे बल्लेबाजी ट्रैक हैं, जहां बल्लेबाज जमकर रन बना सकते हैं। ऐसे में संभावना है कि कुछ बल्लेबाज कोहली से आगे निकल सकते हैं।
बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, जोस बटलर, सूर्यकुमार यादव की हालिया फॉर्म शानदार रही है और ये सभी इस रिकॉर्ड को पार करने में सक्षम हैं।
शाकिब अल हसन
50 विकेट हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बन सकते हैं शाकिब
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन 31 मैचों में 41 विकेट लेकर टी-20 विश्व कप में सबसे सफल गेंदबाज हैं।
टूर्नामेंट में भाग लेने वाले गेंदबाजों में भारत के रविचंद्रन अश्विन 26 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
इस सूची में शाकिब के शिखर पर बने रहने की संभावना है और बाएं हाथ का यह स्पिनर टूर्नामेंट में 50 विकेट लेने वाला पहला गेंदबाज भी बन सकता है।
चार विकेट
ये खास उपलब्धि हासिल कर सकते हैं शाकिब
टी-20 विश्व कप में केवल दो ही गेंदबाज ऐसे हैं, जिन्होंने दो से अधिक बार एक पारी में चार विकेट लिए हैं। एक शाकिब और दूसरे पाकिस्तान के सईद अजमल।
दोनों ने ही 3-3 बार इस उपलब्धि को हासिल किया है।
अजमल पहले ही संन्यास ले चुके हैं, ऐसे में शाकिब के पास इस सूची में आगे निकलने का मौका है।
सक्रिय गेंदबाजों में केवल शाकिब के साथी मुस्तफिजुर रहमान ने दो बार इस उपलब्धि को हासिल किया है।
विकेटकीपिंग
धोनी को पीछे छोड़ सकते हैं वेड और डी कॉक
टी-20 विश्व कप में बतौर विकेटकीपर भारत के महेन्द्र सिंह धोनी टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे अधिक कैच (21) लपके हैं।
सक्रिय खिलाड़ियों में मैथ्यू वेड (13) और क्विंटन डी कॉक (11) शीर्ष पर हैं।
इन दोनों ही स्टार विकेटकीपर्स के पास धोनी को पीछे छोड़ने का एक बड़ा मौका है।
वेड और डी कॉक दोनों ही टूर्नामेंट में अधिकतम सात मैच खेल सकते हैं।
कैच
टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स के पास टूर्नामेंट के इतिहास में एक फील्डर के रूप में सबसे अधिक (23) कैच लेने का रिकॉर्ड है।
न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर क्रमशः 19 और 18 कैच के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं।
ऑस्ट्रेलियाई मैदान आकार में काफी बड़े हैं, ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों के डिविलियर्स से आगे निकलने की भरपूर संभावना है।
जानकारी
दो बार खिताब जीतने वाली इकलौती टीम है वेस्टइंडीज
गत चैंपियन और टूर्नामेंट की मेजबान होने के नाते ऑस्ट्रेलिया खिताब जीतने के लिए पूरा जोर लगाएगी।
भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और श्रीलंका आठवें संस्करण में अपना दूसरा खिताब जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगी।
केवल वेस्टइंडीज ने दो बार (2012 और 2016) टूर्नामेंट जीता है, लेकिन इस बार टीम सुपर-12 में नहीं पहुंच सकी है।
ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम समेत अन्य टीमें (ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, इंग्लैंड और श्रीलंका) अपना दूसरा खिताब जीतकर वेस्टइंडीज की बराबरी कर सकती हैं।