एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक टी-20 जीतने वाला देश बना भारत, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
पिछले कुछ समय में टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन निरंतर अच्छा रहा है और यही कारण है कि टीम इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार है।
बीते रविवार (25 सितंबर) को भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टी-20 में हराकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही भारत अब एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक टी-20 मैच जीतने वाला देश बना गया।
इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
भारत ने छह विकेट से जीता तीसरा मैच
पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले में 66 रन बनाए थे। कैमरून ग्रीन (52) ने शानदार बल्लेबाजी की। अंत में टिम डेविड (54) ने अच्छा योगदान देते हुए अपनी टीम को 186/7 के स्कोर तक पहुंचाया। भारत के लिए अक्षर पटेल ने तीन विकेट लिए।
जवाब में भारत ने शुरुआत में दो विकेट गंवाए, लेकिन सूर्यकुमार यादव (69) और विराट कोहली (63) ने मैच में बनाए रखा। आखिर में हार्दिक पांड्या ने नाबाद 25 रन (गेंद- 16) बनाकर जीत दिलाई।
लेखा-जोखा
इस साल भारत ने जीता अपना 21वां मैच
भारत ने 2022 में अपना 21वां टी-20 मैच जीता है। इस साल अब तक भारतीय टीम ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 28 मैच खेल लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निर्णायक मुकाबले में जीत के साथ भारत ने पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ा है। बता दें पाकिस्तान ने 2021 में 20 टी-20 जीते थे।
ऐसे में आगामी टी-20 विश्व कप से पहले यह रिकॉर्ड भारत के लिए मनोबल बढ़ाने वाला साबित हो सकता है।
सीरीज जीत
भारत ने 2022 में अपनी छठी टी-20 सीरीज जीती
भारत ने 2022 में अपनी छठी टी-20 सीरीज जीती। उन्होंने इस साल वेस्टइंडीज को दो बार हराया है। इसके अलावा भारत ने श्रीलंका, आयरलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक-एक बार सीरीज जीती है।
वहीं भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई पांच मैचों की टी-20 सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई थी। इस साल में भारत को सिर्फ एशिया कप 2022 (बहुपक्षीय सीरीज) में ही शिकस्त मिली है।
रिकॉर्ड
एक कैलेंडर वर्ष में घर पर सबसे अधिक टी-20 जीत
भारत के पास अब एक कैलेंडर वर्ष में घर पर सर्वाधिक टी-20 मैच जीतने का रिकॉर्ड भी है।
ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने इस साल घर पर अपनी 10वीं टी-20 जीत हासिल की है।
भारत ने जिम्बाब्वे का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2022 में नौ घरेलू टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीते थे।
इससे पहले भारत ने 2017 ने घर पर आठ टी-20 अंतरराष्ट्रीय जीते थे। वेस्टइंडीज ने भी 2021 में आठ घरेलू टी-20 मैचों में जीत दर्ज की थी।