टी-20 विश्व कप: नीदरलैंड ने UAE को तीन विकेट से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
टी-20 विश्व कप 2022 के पहले राउंड के दूसरे मुकाबले में रविवार को नीदरलैंड ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को अंतिम ओवर तक चले मुकाबले में तीन विकेट से हरा दिया। नीदरलैंड इस मंच पर UAE से दो बार भिड़ी है, दोनों ही बार टीम ने जीत दर्ज की है। जिलॉन्ग के सिमंड्स स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड को जीत दिलाई। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
नीदरलैंड्स ने ऐसे जीता मुकाबला
UAE ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 111 रन बनाए। टीम की ओर से मोहम्मद वसीम ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। नीदरलैंड क्रिकेट टीम की ओर से बास डी लीडे (3 विकेट) का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा। 112 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी नीदरलैंड ने 19.5 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की ओर से मैक्स ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए।
ऐसी रही नीदरलैंड्स की बल्लेबाजी
नीदरलैंड की टीम आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए भी लड़खड़ाती हुई नजर आई। 14 के स्कोर पर पहला विकेट (विक्रमजीत 10) गिरने के बाद मैक्स ओडोड (23) और लीडे (14) के बीच दूसरे विकेट के लिए 27 रनों (25 गेंद) की साझेदारी हुई। कॉलिन (17), कूपर (आठ) और मर्वे (एक) जल्दी आउट हो गए। अंत में एडवर्ड्स (16*) और प्रिंगल (15) के बीच 27 रनों (30 गेंद) की साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी।
नीदरलैंड्स के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
UAE को सस्ते में समेटने में नीदरलैंड के लगभग सभी गेंदबाजों का हाथ रहा। सबसे शानदार प्रदर्शन लीडे का रहा, जिन्होंने तीन ओवर में 19 रन देकर तीन बल्लेबाजों को आउट किया। इस दौरान उनकी इकॉनमी 6.30 की रही। फ्रेड क्लॉसेन ने 3.20 की किफायती इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए केवल 13 रन खर्च कर दो विकेट हासिल किए। टिम प्रिंगल और मर्वे के खाते में एक-एक विकेट आया।
UAE की ओर से मोहम्मद वसीम की शानदार पारी
लगातार विकेटों के पतन के बीच वसीम ने शानदार पारी खेलकर टीम को मुकाबले में लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने 47 गेंदों का सामना करते हुए पारी में दो छक्के जमाए। उनकी बल्लेबाजी अन्य दिनों के मुकाबले धीमी रही, लेकिन मुश्किल हालात में उनका मैदान पर टिकना ज्यादा जरूरी था। वसीम UAE के लिए इस फॉर्मेट में दो शतक जमा चुके हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम 17 मैचों में 152.58 की स्ट्राइक रेट से 650 रन दर्ज हैं।
मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
वान डेर मर्वे नीदरलैंड के लिए संयुक्त रूप से पांचवें सबसे ज्यादा विकेट (41) लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस सूची में पीटर सीलार 58 विकेटों के साथ पहले नंबर पर हैं। UAE का यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे 20 ओवर खेलने के बाद यह चौथा सबसे कम स्कोर है। वैसे टीम का ओवरऑल न्यूनतम स्कोर (73) भी नीदरलैंड के खिलाफ (2016) ही रहा है।