दलीप ट्रॉफी 2022: साउथ जोन और वेस्ट जोन के बीच होगा फाइनल, जानिए अहम बातें
क्या है खबर?
दलीप ट्रॉफी 2022 का फाइनल मुकाबला साउथ जोन और वेस्ट जोन के बीच खेला जाएगा।
अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली वेस्ट जोन ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में सेंट्रल जोन को हराया था।
दूसरी तरफ हनुमा विहारी की कप्तानी वाली साउथ जोन ने अपने सेमीफाइनल में नार्थ जोन पर जोरदार जीत दर्ज की थी।
खिताबी मुकाबला 21 सितंबर से कोयंबटूर के एसएनआर कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड में शुरू होना है।
इस बीच दोनों टीमों के बारे में जानते हैं।
पहला सेमीफाइनल
पहले सेमीफाइनल में वेस्ट जोन ने 279 रनों से दर्ज की जीत
पहले सेमीफाइनल में वेस्ट जोन ने अपनी पहली पारी में पृथ्वी शॉ के अर्धशतक (60) की मदद से 257 रन बनाए। जवाब में सेंट्रल जोन की टीम सिर्फ 128 पर ही सिमट गई।
वहीं दूसरी पारी में वेस्ट जोन ने पृथ्वी के बड़े शतक (142) की मदद से 371 रन बनाकर जीत के लिए विशाल लक्ष्य दिया।
सेंट्रल जोन की दूसरी पारी शम्स मुलानी की घातक गेंदबाजी (5/72) के सामने 221 पर ही ढेर हो गई।
दूसरा सेमीफाइनल
साउथ जोन ने दर्ज की जोरदार जीत
साउथ जोन ने अपनी पहली पारी 630/8 के बड़े स्कोर पर घोषित की। रोहन कुन्नुमल के अलावा रिकी भुई (103*) और कप्तान विहारी (134) ने साउथ जोन की ओर से खेलते हुए शतक लगाए।
जवाब में साई किशोर की घातक गेंदबाजी (7/70) के सामने नार्थ जोन 207 पर सिमट गई।
साउथ जोन ने अपनी दूसरी पारी 316/4 के स्कोर पर घोषित करके जीत के लिए 740 रनों का लक्ष्य दिया।
जवाब में नार्थ जोन महज 94 पर ढेर हो गई।
सर्वाधिक रन
इन बल्लेबाजों ने बनाए सर्वाधिक रन
वेस्ट जोन के पृथ्वी फिलहाल सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज बने हुए हैं। उन्होंने दो मैचों में 105.00 की औसत से 315 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक शामिल हैं। वह एक से अधिक शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।
वहीं यश ढुल ने दो मैचों में 291 रन बनाए हैं।
इसके बाद वेस्ट जोन के यशस्वी जायसवाल (231) और रहाणे (237) हैं।
साउथ जोन के रोहन कुन्नुमल ने एक मैच में ही 220 रन बना लिए हैं।
सर्वाधिक विकेट
इन गेंदबाजों ने लिए सर्वाधिक विकेट
साई किशोर ने इकलौते मैच में 10 विकेट लिए थे और साउथ जोन को सेमीफाइनल में बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
वेस्ट जोन के चिंतन तरुणभाई गाजा और सेंट्रल जोन के कुमार कार्तिकेय ने आठ-आठ विकेट लिए हुए हैं। हालांकि, कार्तिकेय की टीम फाइनल से बाहर हो चुकी है।
वहीं वेस्ट जोन के जयदेव उनादकट और शम्स मुलानी ने दो-दो मैच खेले हैं और सात-सात विकेट चटकाए हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
साई किशोर ने सेमीफाइनल में नार्थ जोन के खिलाफ पहली पारी में 70 रन देकर सात विकेट लिए थे। यह दलीप ट्रॉफी 2022 में किसी गेंदबाज का किसी पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।