टी-20 विश्व कप: जिम्बाब्वे बनाम आयरलैंड मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
टी-20 विश्व कप 2022 के चौथे मैच में जिम्बाब्वे का सामना आयरलैंड से होबार्ट के बेलेरिव ओवल मैदान में 17 अक्टूबर को होना है। जिम्बाब्वे ने अपने पिछले आठ टी-20 मैचों में से सात में जीत दर्ज की है, ऐसे में क्रेग एर्विन की कप्तानी में टीम जीत से शुरुआत करना चाहेगी। दूसरी तरफ आयरिश टीम ने अपनी पिछली टी-20 सीरीज में अफगानिस्तान को हराया था। वह अपनी लय बरकरार रखना चाहेगी।
आयरलैंड का पलड़ा रहा है भारी
दोनों टीमें अब तक आठ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में आमने-सामने हुई है, जिसमें से पांच में आयरलैंड ने जीत दर्ज की है जबकि तीन मैच जिम्बाब्वे जीतने में सफल हुई है। आखिरी बार दोनों टीमें पिछले साल अगस्त-सितंबर में मिली थीं, जहां आयरलैंड ने टी-20 सीरीज को 3-2 से जीता था। उस सीरीज में आयरलैंड ने पहले मैच को गंवाने के बाद अगले तीन जीतकर सीरीज पर कब्जा किया था।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है आयरलैंड
विश्व कप इतिहास में आयरलैंड उलटफेर करने वाली टीम है। वह अपने दिन पर किसी भी विपक्षी को हराने की क्षमता रखती है। मौजूदा टीम में कप्तान एंड्रयू बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग और जॉर्ज डॉकरेल जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं, जो हर हाल में जीत से अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेंगे। इनके अलावा हैरी टेक्टर से भी टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। संभावित एकादश: स्टर्लिंग, बालबर्नी (कप्तान), टकर (विकेटकीपर), टेक्टर, डॉकरेल, डेलानी, कैंपर, सिमी, अडायर, मैकार्थी और लिटिल।
ऐसी हो सकती है जिम्बाब्बे की प्लेइंग इलेवन
जिम्बाब्वे की टीम को सिकंदर रजा और सीन विलियम्स से अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद होगी। ये दोनों बल्लेबाज निरंतर बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं। वहीं कप्तान एर्विन भी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं और अपनी अहम भूमिका निभाना चाहेंगे। दूसरी तरफ ऑलराउंडर रयान बर्ल भी कमाल करना चाहेंगे। संभावित एकादश: चकबवा (विकेटकीपर), एर्विन (कप्तान), मधेवेरे, विलियम्स, रजा, शुम्बा, मुनयोंगा, बर्ल, जोंगवे, मुजरबानी और नगारवा।
इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें
रजा शानदार फॉर्म में रहे हैं उन्होंने अपने पिछले 10 वनडे पारियों में तीन शतक बनाए हैं। 58 खेलों में 1,274 रन के साथ सीन विलियम्स टी-20 अंतरराष्ट्रीय में जिम्बाब्वे के दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। बालबर्नी इस साल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 464 रन के साथ आयरलैंड के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। कर्टिस कैंपर पिछले विश्व कप में हैट्रिक लगा चुके हैं और उन पर भी नजरें रहने वाली हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: लोर्कन टकर। बल्लेबाज: लोर्कन टकर, बालबर्नी, क्रैग एर्विन, हैरी टेक्टर और पॉल स्टर्लिंग (उपकप्तान)। ऑलराउंडर्स: सिकंदर रजा (कप्तान) और सीन विलियम्स। गेंदबाज: ब्लेसिंग मुजरबानी, जोशुआ लिटिल और अडायर। आयरलैंड और जिम्बाब्वे के बीच होने वाला यह मैच 17 अक्टूबर (सोमवार) को होबार्ट के बेलेरिव ओवल मैदान में खेला जाएगा। इस मैच को दिन में 01:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।
इस खबर को शेयर करें