भारत के दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने विराट कोहली, द्रविड़ को पीछे छोड़ा
क्या है खबर?
स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
कोहली ने यह उपलब्धि हेड कोच राहुल द्रविड़ के सामने ही हासिल की जिन्हें पछाड़कर वे दूसरे नंबर पर पहुंचे हैं।
कोहली ने रविवार (25 सितंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में 48 गेंदों में 63 रनों की खेली थी।
आइये जानते हैं कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आंकड़ों और रिकॉर्ड्स के बारे में।
'गुरु' से आगे 'शिष्य'
द्रविड़ से ऐसे आगे निकले कोहली
कोहली ने भारत के लिए 102 टेस्ट, 262 वनडे और 107 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में में कुल 24,078 रन बना लिए हैं।
द्रविड़ ने भारत के लिए 164 टेस्ट, 344 वनडे और एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 24,064 रन बनाए हैं।
इस सूची में पहले नंबर पर महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम है जिन्होंने 200 टेस्ट, 463 वनडे और एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 34,357 रन बनाए हैं।
सचिन और कोहली के बीच 10,279 रनों का फासला है।
बयान
टीम के लिए योगदान देना चाहता हूं- कोहली
कोहली ने मैच के बाद कहा, "मैं टीम में अपने योगदान से खुश हूं, मैंने ब्रेक लिया और नेट्स पर वापस गया। इस दौरान मैंने फिटनेस पर मेहनत की। मैं अपनी टीम के लिए योगदान देना चाहता हूं और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता हूं।"
आंकड़े
कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर आंकड़े
कोहली ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 173 पारियों में 49.53 की औसत से 8,074 रन बनाए हैं।
टेस्ट में उनके नाम सात दोहरे शतक, 27 शतक और 28 अर्धशतक हैं।
वनडे में कोहली ने 262 मैचों में 57.68 की औसत से 12,344 रन बनाए हैं। जिसमें उनके नाम 43 शतक और 64 अर्धशतक हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कोहली ने 107 मैचों में 50.83 की औसत से 3,660 रन बनाए हैं। जिसमें उनके एक शतक और 33 अर्धशतक हैं।
रिकॉर्ड्स
कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रिकॉर्ड्स
कोहली टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक अर्धशतक (34) जमाने वाले बल्लेबाज हैं।
कोहली टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरे सर्वाधिक रन (3,660) और तीसरे सर्वाधिक चौके (324) मारने वाले बल्लेबाज हैं।
कोहली टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज 3,000 (81 पारी) और 3,500 रन (96 पारी) बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरा सबसे अच्छा औसत कोहली (50.83) का है।
कोहली टेस्ट क्रिकेट में संयुक्त रूप से चौथे सबसे ज्यादा दोहरे शतक (सात) जमाने वाले बल्लेबाज हैं।
सचिन से पीछे
इन रिकॉर्ड्स में सचिन से पीछे हैं कोहली
कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक (19) 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' अवार्ड जीतने वाले सचिन (20) के बाद दूसरे क्रिकेटर हैं।
कोहली, सचिन (49) के बाद वनडे में सर्वाधिक शतक (43) जमाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं।
कोहली (दो बार 11-11 (2018, 2017) एक कैलेंडर वर्ष (टेस्ट, वनडे, टी-20 अंतरराष्ट्रीय) में सर्वाधिक शतक जमाने वाले सचिन (12, 1998) के बाद दूसरे क्रिकेटर हैं।
कोहली (12,344) वनडे में छठे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। सचिन (18,426) पहले नंबर पर।