टी-20 विश्व में केएल राहुल करेंगे पारी की शुरुआत, कोहली हमारे तीसरे ओपनर- रोहित शर्मा
क्या है खबर?
एशिया कप 2022 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम का अगला पड़ाव टी-20 विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज, इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन टी-20 मैचों की सीरीज और फिर टी-20 विश्व कप है।
इनमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम दमदार प्रदर्शन करना चाहेगी।
रोहित ने इस सीरीज और विश्व कप में टीम की रणनीति और कॉम्बिनेशन को लेकर कई अहम बातें कही हैं, आइए जानते हैं।
बयान
विराट ओपनिंग के लिए बेहतर विकल्प- रोहित
ऑस्ट्रेलिया के साथ टी-20 सीरीज से पहले रोहित ने कहा, "हमने तीसरा ओपनर नहीं लिया है, इसलिए वह (विराट कोहली) ओपनिंग कर सकते हैं। उन्होंने IPL में अपनी फ्रेंचाइजी के लिए ओपनिंग की है और अच्छा प्रदर्शन किया है।"
उन्होंने आगे कहा, "मैंने राहुल (द्रविड़) भाई से इस बारे में बातचीत की है, हमें कुछ मैचों में विराट के साथ ओपनिंग करनी चाहिए, वह हमारे तीसरे ओपनर हैं। हम इस पोजीशन पर ज्यादा प्रयोग नहीं करेंगे।"
बयान
टी-20 विश्व कप में राहुल करेंगे ओपनिंग- रोहित
रोहित ने कहा कि राहुल भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और वे टी-20 विश्व कप में भारत के लिए ओपनिंग करेंगे। उन्होंने कहा, "एक खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है तो इसका मतलब ये नहीं आप दूसरे खिलाड़ी को भूल जाओ।"
कोहली के आंकड़े
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बतौर ओपनर ऐसे हैं कोहली के आंकड़े
कोहली ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक बतौर ओपनर नौ मैच खेले हैं, जिसमें उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। उन्होंने नौ पारियों में 57.14 की औसत और 161.29 की प्रभावी स्ट्राइक रेट से कुल 400 रन बनाए हैं।
इस दौरान उनका उच्च स्कोर (122*) का रहा है जो उन्होंने हाल में ही में एशिया कप के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया था। वे इस फॉर्मेट में एक शतक और दो अर्धशतक जमा चुके हैं।
राहुल के आंकड़े
राहुल के टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बतौर ओपनर आंकड़े
राहुल ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बतौर ओपनर 44 मैचों की 43 पारियों में 38.10 की औसत और 138.79 की स्ट्राइक रेट से 1,524 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 91 रनों का रहा।
राहुल अब तक 16 अर्धशतक जमा चुके हैं, उनके नाम 128 चौके और 64 छक्के भी दर्ज हैं।
राहुल (29 पारी) टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज हैं।
बयान
जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी महत्वपूर्ण- रोहित
रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी को महत्वपूर्ण बताया।
उन्होंने आगे कहा, "मैं टीम में सुरक्षा की भावना लाना चाहता था और इसलिए हमने इन दोनों सीरीज (ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका) और विश्व कप के लिए टीम पहले ही घोषित कर दी। एशिया कप में भी लगभग हमारी यही टीम थी। फिलहाल गेंदबाजी विभाग में हमारे पास गति और स्पिन का अच्छा मिश्रण है।"
शेड्यूल
टी-20 विश्व कप तक भारत का शेड्यूल
टी-20 विश्व कप से पहले अब भारतीय टीम तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगी। यह सीरीज 20 से 25 सितंबर तक खेली जाएगी।
इसके ठीक बाद दक्षिण अफ्रीका तीन वनडे और तीन टी-20 के लिए भारत का दौरा करेगी। यह टी-20 सीरीज 28 सितंबर से शुरू होगी जबकि 06 अक्टूबर से वनडे सीरीज खेली जाएगी।
इसके बाद 16 अक्टूबर से टी-20 विश्व कप शुरू होना है।
जानकारी
विश्व कप के लिए ऐसी है भारतीय टीम
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह। स्टैंडबाई खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।
विश्व कप शेड्यूल
16 अक्टूबर से शुरू होगा टी-20 विश्व कप
16 अक्टूबर से विश्व कप की शुरुआत हो जाएगी और पहले राउंड के मैच खेले जाएंगे। पहले राउंड में 12 मुकाबले खेले जाने के बाद 23 अक्टूबर से सुपर-12 की शुरुआत होगी। सुपर-12 में कुल 30 मुकाबले खेले जाने हैं।
09 नवंबर को पहला और 10 नवंबर को दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में फाइनल मैच खेला जाएगा।
भारत और पाकिस्तान के बीच का हाई-वोल्टेज मैच 23 अक्टूबर को खेला जाएगा।