टी-20 विश्व कप: स्कॉटलैंड को हराकर सुपर-12 में पहुंची जिम्बाब्वे, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2022 के पहले राउंड के 12वें मुकाबले में शुक्रवार को जिम्बाब्वे ने स्कॉटलैंड को पांच विकेट से हरा दिया।
इस जीत के साथ ही जिम्बाब्वे ने सुपर-12 में प्रवेश कर लिया है। तीन मैचों में टीम की यह दूसरी जीत रही।
स्कॉटलैंड भले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई, लेकिन उसने यादगार प्रदर्शन किया। पहले मैच में वेस्टइंडीज को हराकर टीम ने बड़ा उलटफेर किया था।
आइये मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
जिम्बाब्वे ने ऐसे जीता मुकाबला
स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 132 रन बनाए।
ओपनर मुंशे ने टीम के लिए सर्वाधिक 54 रन बनाए।
133 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने 18.3 ओवरों में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
टीम की ओर से कप्तान क्रेग इरविन ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए।
स्कॉटलैंड की ओर से जोश डेवी ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
स्कॉटलैंड बल्लेबाजी
ऐसी रही स्कॉटलैंड की बल्लेबाजी
स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम की शुरुआत खराब रही और जोंस (4) के रूप में टीम को पहला झटका पांच के स्कोर पर ही लग गया।
मुंशे ने काफी देर तक एक छोर संभाले रखा, लेकिन दूसरे छोर से उचित सहयोग नहीं मिलने के कारण टीम साधारण स्कोर तक ही सिमट गई।
क्रॉस (1), कप्तान बेरिंगटन (13) और लीस्क (12) जल्दी आउट हो गए।
मेकलॉयड (25) और मुंशे के बीच चौथे विकेट के लिए 34 रनों (40 गेंद) की अहम साझेदारी हुई।
क्रेग इरविन
इरविन का छठा अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक
इस करो या मरो के मुकाबले में क्रेग ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को आगे पहुंचाया।
उन्होंने 107.41 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 54 गेंदों में 58 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी में उन्होंने छह चौके भी जमाए।
ये उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का छठा अर्धशतक रहा।
वे इस फॉर्मेट में उनके नाम 51 मैचों में 23.12 की औसत से 1,087 रन दर्ज हैं।
जॉर्ज मुंशे
मुंशे ने जमाया शानदार अर्धशतक
स्कॉटलैंड की ओर से मुंशे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
उन्होंने 105.88 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 7 चौके भी जमाए।
वे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में स्कॉटलैंड की ओर से दूसरे शतक (2) जमाने वाले और तीसरे सर्वाधिक रन (1,438) बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
अपने देश के लिए सर्वाधिक चौके (172) और छक्के (58) भी उन्होंने ही मारे हैं।
रिकॉर्ड्स
मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
स्कॉटलैंड का ये जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरा न्यूनतम स्कोर (132/6) है। इससे पहले 2021 में टीम 126 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।
तेंदई छतर, जिम्बाब्वे की ओर से इस फॉर्मेट में 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। सूची में उनके बाद जोंग्वे (48) का नंबर है।
इरविन, जिम्बाब्वे की ओर से इस फॉर्मेट में संयुक्त रूप से चौथे सर्वाधिक अर्धशतक (6) जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।