
एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बने भुवनेश्वर कुमार, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पिछले कुछ समय अच्छी लय में नहीं नजर आए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी टी-20 में सिर्फ एक विकेट ही हासिल कर सके थे। हालांकि, इस बीच उन्होंने एक अहम रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
वह एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं।
इस बीच उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
2022
इस साल अब तक 32 विकेट ले चुके हैं भुवनेश्वर
भुवनेश्वर वर्तमान में 2022 (पूर्ण सदस्य) में टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
उन्होंने इस साल 24 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 17.56 की अविश्वसनीय औसत से 32 विकेट लिए हैं।
इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन प्रदर्शन चार रन देकर पांच विकेट (बनाम अफगानिस्तान, एशिया कप 2022) लेना रहा है।
वह दो बार चार विकेट और एक बार मैच में पांच विकेट ले चुके हैं।
भुवनेश्वर ने इस साल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कुल चार मेडन ओवर दिए हैं।
रिकॉर्ड
भुवनेश्वर ने एंड्र्यू टॉय का रिकॉर्ड तोड़ा
भुवनेश्वर ने एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के एंड्र्यू टॉय का रिकॉर्ड का तोड़ा है। बता दें टॉय ने 2018 में 19 मैचों में 31 टी-20 विकेट लिए थे।
पूर्ण सदस्य देशों के खिलाड़ियों में भुवी सिर्फ श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा और दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी से पीछे हैं। इन दोनों स्पिन गेंदबाजों ने साल 2021 में 31-31 टी-20 विकेट लिए थे।
पॉवरप्ले
पॉवरप्ले में कारगर रहे हैं भुवनेश्वर
भले ही पिछले कुछ समय से भुवनेश्वर डेथ ओवर्स में महंगे साबित हुए हों, लेकिन पॉवरप्ले में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है।
उन्होंने 2022 में इस चरण में सबसे अधिक 18 विकेट लिए हैं।
इस बीच उनका औसत 15.77 रहा है। वह शुरुआती छह ओवरों में विकेट लेने के साथ-साथ किफायती भी रहे हैं। उन्होंने इस साल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक सिर्फ 5.68 की इकॉनमी रेट से रन दिए हैं।
आंकड़े
संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय हैं भुवनेश्वर
भुवनेश्वर, युजवेंद्र चहल के साथ टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
उन्होंने 79 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 22.55 की औसत से 85 विकेट लिए हैं।
एशिया कप में भुवी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ चार या अधिक विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने थे। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ हुए पहले मैच में 26 रन देकर चार विकेट लिए थे।