ICC प्लेयर ऑफ द मंथ: जुलाई महीने के लिए वाशिंगटन सुंदर समेत ये खिलाड़ी हुए नामित
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने जुलाई महीने के 'प्लेयर ऑफ द मंथ' के लिए भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को नामित किया है। उन्होंने पिछले महीने टी-20 सीरीज में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से कमाल किया था। वह इस समय श्रीलंका दौरे पर मौजूद हैं। उनके साथ-साथ इंग्लैंड क्रिकेट टीम के गस एटकिंसन और स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के चार्ली कैसल भी नामांकित हुए हैं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
पिछले महीने जिम्बाब्वे दौरे पर सुंदर ने गेंदबाजी में किया था कमाल
पिछले कुछ समय में चोटों से जूझने के बाद सुंदर ने आखिरकार भारतीय टीम में अपनी जगह बना ली है। उन्होंने बीते महीने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 मैचों में 11.62 की औसत के साथ 8 विकेट चटकाए थे। इस बीच उनकी इकॉनमी रेट 6 से भी कम (5.16) रही थी। जुलाई में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 1 टी-20 मैच भी खेला जिसमें उन्होंने 2 विकेट लिए और बल्लेबाजी में 25 रन बनाए थे।
एटकिंसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में लिए थे कुल 22 विकेट
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज एटकिंसन ने जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अपने पहले मैच में ही कुल 12 विकेट (12/106) लिए थे। एटकिंसन इंग्लैंड की ओर से टेस्ट डेब्यू करते हुए 10 विकेट हॉल लेने वाले 8वें गेंदबाज बने थे। उन्होंने उस सीरीज में 3 मैचों में 16.22 की औसत के साथ कुल 22 विकेट लिए थे। वह सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज रहे थे।
कैसा रहा था कैसल का प्रदर्शन?
एटकिंसन की तरह स्कॉटलैंड के कैसल भी अपने डेब्यू मैच में चर्चा का केंद्र बन गए थे। उन्होंने ओमान क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर के पहले मैच में 7 विकेट (7/21) लिए थे। उन्होंने वनडे डेब्यू पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले कगिसो रबाडा के 9 साल पुराने रिकॉर्ड (6/16) को तोड़ दिया था। इसके बाद जुलाई में उन्होंने नामीबिया के खिलाफ अपना दूसरा वनडे खेला, जिसमें वह कोई विकेट नहीं ले सके थे।
महिला खिलाड़ियों में स्मृति मंधाना और शफाली वर्मा हुई नामित
महिला खिलाड़ियों में भारत की स्मृति मंधाना और शफाली वर्मा नामित हुई हैं। मंधाना लगातार दूसरे महीने इस पुरस्कार के लिए नामांकित हुई हैं। वह जून महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ चुनी गई थी। इन भारतीय बल्लेबाजों के अलावा श्रीलंका की चमारी अट्टापट्टू को भी नामित किया गया है। बता दें कि अट्टापट्टू के नेतृत्व में श्रीलंकाई टीम ने पहली बार एशिया कप जीता था। उन्होंने टूर्नामेंट में 101.33 की औसत से 304 रन बनाए थे।