श्रीलंका बनाम भारत: दूसरे टी-20 मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 28 जुलाई (रविवार) को खेला जाएगा। सीरीज में सूर्यकुमार यादव की टीम 1-0 की बढ़त ले चुकी है। पहले मुकाबले में उन्होंने श्रीलंका की टीम को 43 रनों से हरा दिया था। ऐसे में दूसरा मैच जीतकर वह सीरीज में अजेय बढ़त लेना चाहेंगे। ऐसे में आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
श्रीलंका के खिलाफ भारत का पलड़ा है भारी
भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 30 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से भारतीय टीम ने 20 में जीत दर्ज की है और सिर्फ 9 मैच श्रीलंकाई टीम (बेनतीजा- 1) ने अपने नाम किए हैं। श्रीलंका की धरती पर भारत ने अब तक 6 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीते हैं और 3 में उसने शिकस्त झेली है। आंकड़ों के हिसाब से श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
इस प्लेइंग इलेवन के साथ नजर आ सकती है भारतीय टीम
श्रीलंका के खिलाफ पहले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम के हौंसले काफी बुलंद हैं। ऐसे में वह अंतिम एकादश में कोई बदलाव करने से बचेगी। टीम को दूसरे मुकाबले में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल से बेहतरीन शुरुआत की उम्मीद होगी। हार्दिक पांड्या से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। संभावित एकादश: शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई और मोहम्मद सिराज।
इस संयोजन के साथ नजर आ सकती है श्रीलंका की टीम
मेजबान टीम पहले मुकाबले में मिली हार को भुलाकर फिर से नई शुरुआत करना चाहेगी। चरिथ असलंका पहले मैच की असफलता को भुलाकर बड़ी पारी खेलने का प्रयास करेंगे। इसी तरह कुसल मेंडिस, दिनेश चांदीमल और दासुन शनाका जैसे खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। गेंदबाजी में वनिंदु हसरंगा और मथीशा पथिराना अपने प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेंगे। संभावित एकादश: चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल परेरा, मेंडिस, चांदीमल, शनाका, हसरंगा, दिलशान मदुशंका, महीश तीक्षाना, पथिराना और असिथा फर्नांडो।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
मेंडिस ने पिछले 10 मुकाबले में 144.62 की स्ट्राइक रेट से 350 रन बनाए हैं। निसांका के बल्ले से पिछले 7 मैच में 167.93 की स्ट्राइक रेट से 220 रन निकले हैं। शुभमन ने पिछले 6 मैच में 135.09 की स्ट्राइक रेट से 204 रन बनाए हैं। यशस्वी के बल्ले से पिछले 4 मैच में 170.75 की स्ट्राइक रेट से 181 रन निकले हैं। पथिराना ने पिछले 9 मैच में 18 विकेट झटके हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: कुसल मेंडिस और ऋषभ पंत। बल्लेबाज: सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल। ऑलराउंडर्स: अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या (कप्तान) और वनिंदु हसरंगा (उपकप्तान)। गेंदबाज: अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई और मथीशा पथिराना। श्रीलंका और भारत के बीच होने वाला यह मैच 28 जुलाई को पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 7:00 बजे से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लीव ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।