ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: ब्रिसबेन में टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं वाशिंग्टन सुंदर- रिपोर्ट
ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत से ही चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही भारतीय क्रिकेट टीम दौरे के अंत के समय गंभीर समस्या में फंस गई है। अब तक टीम के छह खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं जिसमें से तीन वापस भारत लौट गए हैं। टी-20 टीम का हिस्सा रहने वाले वाशिंग्टन सुंदर को टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में ही रोका गया था। अब उम्मीद है कि वह ब्रिसबेन में अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं।
दूसरे ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं सुंदर
तीसरे टेस्ट के दौरान रविचंद्रन अश्विन ने पीठ में दर्द और खिंचाव के बावजूद बल्लेबाजी की थी। चौथे टेस्ट के लिए अश्विन फिट हैं या नहीं इसका निर्णय बुधवार की दोपहर को लिया जाएगा। यदि अश्विन फिट रहते हैं तो भारतीय टीम चौथे टेस्ट में छह बल्लेबाज, दो ऑलराउंडर और तीन गेंदबाजों के साथ उतर सकती है। अश्विन के साथ दूसरे ऑलराउंडर की भूमिका सुंदर को मिल सकती है।
चौथे टेस्ट में नहीं खेलेंगे बुमराह और जडेजा
जसप्रीत बुमराह तीसरे टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे और उन्हें पेट की मांसपेशियों में खिंचाव है। भारतीय टीम बुमराह को लेकर रिस्क नहीं लेना चाहेगी और वह चौथे टेस्ट से लगभग बाहर हो चुके हैं। बुमराह की गैरमौजूदगी और रविंद्र जडेजा के चोटिल हो जाने के कारण सुंदर के पास टीम में आने का अच्छा मौका है। हालांकि, अश्विन की फिटनेस टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता है।
मयंक को भी लगी है चोट
हनुमा विहारी हैमस्ट्रिंग इंजरी के बावजूद तीसरे टेस्ट में दृढ़ता से जमे हुए थे। हालांकि, अब वह अंतिम टेस्ट से बाहर हो गए हैं। अंतिम टेस्ट में विहारी की गैरमौजूदगी में मयंक अग्रवाल मौका पाने वाले थे, लेकिन नेट्स पर उन्हें भी चोट लगी है। अब देखना होगा कि क्या मयंक तय समय पर फिट हो पाते हैं या नहीं। यदि अग्रवाल फिट नहीं हो सके तो पृथ्वी शॉ को मौका मिल सकता है।
अब तक पांच खिलाड़ी चोट के चलते हुए बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से बाहर
विहारी और जडेजा के साथ चोट के चलते सीरीज से बाहर होने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट बढ़ती ही जा रही है। सबसे पहले मोहम्मद शमी पहले एडिलेड टेस्ट में बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हुए थे। पैट कमिंस की तेज बाउंसर से उनका हाथ फ्रेक्चर हुआ था। इसके बाद मेलबर्न टेस्ट में अपनी गेंदबाजी के दौरान उमेश यादव भी चोटिल हुए थे। हाल ही में सिडनी टेस्ट से पहले अभ्यास के दौरान केएल राहुल की कलाई पर चोट लगी थी।