भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में ही रुके नटराजन, शार्दुल और वाशिंग्टन सुंदर
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम लिमिटेड ओवर्स की सीरीज समाप्त कर चुकी है और फिलहाल वे टेस्ट सीरीज की तैयारियों में लगे हैं। लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के वे खिलाड़ी जो टेस्ट सीरीज की टीम में नहीं है को बीते शुक्रवार भारत भेज दिया गया था। हालांकि, टी. नटराजन, शार्दुल ठाकुर और वाशिंग्टन सुंदर को ऑस्ट्रेलिया में ही रोका गया है। ये तीनो गेंदबाज टीम के साथ नेट गेंदबाज के रूप में जुड़े रहेंगे।
नेट गेंदबाज के रूप में ही हुआ था नटराजन का चयन
ऑस्ट्रेलिया के लंबे दौरे के लिए नटराजन को अतिरिक्त तेज गेंदबाज के रूप में टीम में शामिल किया गया था। उनके अलावा ईशान पोरेल, कार्तिक त्यागी और कमलेश नागरकोटी को भी दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया था। चोट के कारण नागरकोटी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से सीधे भारत चले आए तो वहीं पोरेल भी चोट के कारण हाल ही में ऑस्ट्रेलिया से लौटे हैं। त्यागी ने भारत के लिए पहला तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेला था।
इस तरह हुआ नटराजन का टी-20 और वनडे डेब्यू
IPL के अच्छे प्रदर्शन के दम पर पहली बार भारतीय टी-20 टीम में शामिल किए स्पिनर वरुण चक्रवर्ती कंधे की चोट के कारण दौरे पर नहीं जा सके। उनकी जगह नटराजन को टी-20 टीम में शामिल किया गया था। पहले वनडे से ठीक पहले ही नटराजन को कवर के तौर पर वनडे टीम में भी शामिल किया गया था। पहला दो वनडे हारने के बाद नटराजन ने अंतिम वनडे में वनडे औऱ टी-20 सीरीज में टी-20 डेब्यू किया।
अंतिम दो टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे रोहित
IPL के दौरान चोटिल हुए रोहित शर्मा ने नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) बेंगलुरु में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। वह 1-2 दिन में ऑस्ट्रेलिया के लिए निकल सकते हैं और क्वारंटाइन पूरा करके अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। रोहित पिछले महीने से ही NCA में हैं और उन्हें चोट के कारण लिमिटेड ओवर्स की सीरीज में आराम दिया गया था। पहले तो उन्हें दौरे के लिए किसी टीम में शामिल नहीं किया गया था।
दौरे से बाहर हो चुके हैं इशांत
लगभग एक महीने से अधिक समय चोट से उबरने में लगा देने वाले इशांत शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो चुके हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अपने बयान में बताया था कि इशांत फिट तो हो गए हैं, लेकिन मैच फिटनेस हासिल नहीं कर पाने के कारण उन्हें दौरे से बाहर होना पड़ा है। इशांत के नहीं होने की स्थिति में शार्दुल और नटराजन को रोकना समझदारी भरा फैसला है।