LOADING...
भारत बनाम इंग्लैंड: अच्छी पारी के बावजूद शतक से चूके सुंदर, 96 रनों पर रहे नाबाद

भारत बनाम इंग्लैंड: अच्छी पारी के बावजूद शतक से चूके सुंदर, 96 रनों पर रहे नाबाद

लेखन Neeraj Pandey
Mar 06, 2021
11:42 am

क्या है खबर?

युवा भारतीय ऑलराउंडर वाशिंग्टन सुंदर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में नाबाद 96 रनों की पारी खेली। दूसरे दिन 60 के स्कोर पर नाबाद रहने वाले सुंदर ने तीसरे दिन भी शानदार बल्लेबाजी जारी रखी। सुंदर ने 176 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में 10 चौके तथा एक छक्का लगाया। दूसरे छोर से पांच गेंदों में अंतिम तीन विकेट गिरने के कारण सुंदर नाबाद ही रह गए और शतक नहीं लगा सके।

अनचाहा रिकॉर्ड

दूसरे छोर से विकेट गिरने के बाद नाइंटीज में नाबाद रहने वाले चौथे भारतीय बने सुंदर

दूसरे छोर से भारत के सभी विकेट गिर जाने के कारण सुंदर 96 के स्कोर पर नाबाद रहे। टेस्ट मैच में दूसरे छोर से कोई मदद नहीं मिलने के कारण नर्वस नाइंटीज में नाबाद रहने वाले सुंदर चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। 1985 में श्रीलंका के खिलाफ दिलीप वेंगसरकर 98 रनों के स्कोर पर नाबाद रहे थे। वह दूसरे छोर से सपोर्ट नहीं मिलने पर टेस्ट में नर्वस नाइंटीज में सबसे अधिक स्कोर पर नाबाद रहने वाले बल्लेबाज हैं।

क्या आप जानते हैं?

टेस्ट में नाइंटीज में नाबाद रहने वाले सातवें भारतीय बने सुंदर

टेस्ट में नाइंटीज में नाबाद रहने वाले सुंदर (96*) सातवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। वेंगसरकर (98*) के अलावा सौरव गांगुली (98*), गुंडप्पा विश्वनाथ (97*), अजीत वाडेकर (91*), राहुल द्रविड़ (91*), रविचंद्रन अश्विन (91*) नाइंटीज में नाबाद रहे हैं।

Advertisement

बल्लेबाजी

लगातार मैच पलटने वाली पारियां खेल रहे हैं सुंदर

टेस्ट डेब्यू से अब तक सुंदर लगातार मैच पलटने वाली पारियां खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का स्कोर 161/5 रहने पर सुंदर ने 62 रनों की पारी खेली थी। इंग्लैंड के खिलाफ 192/5 का स्कोर रहने पर सुंदर ने 85 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस मुकाबले में भी 96 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले सुंदर जब बल्लेबाजी करने आए थे तब भारत का स्कोर 146/6 था।

Advertisement

पहला टेस्ट

पहले टेस्ट में भी शतक के करीब पहुंचकर रह गए थे सुंदर

चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में भी सुंदर ने शानदार बल्लेबाजी की थी, लेकिन अपने शतक के काफी करीब पहुंचकर भी वह शतक नहीं बना सके थे। सुंदर ने 85 रनों की नाबाद पारी खेली थी और दूसरे छोर से साथ नहीं मिल पाने के कारण वह शतक नहीं लगा सके थे। 138 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 12 चौके और दो छक्के लगाए थे।

लेखा-जोखा

पहली पारी में भारत ने हासिल की 160 रनों की बढ़त

अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में भारत ने अपनी पहली पारी में 365 रन बनाए हैं और 160 रनों की बढ़त हासिल की है। तीसरे दिन वाशिंगटन सुंदर (96*) ने अपने टेस्ट करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया। उनके अलावा अक्षर पटेल ने 43 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से ऋषभ पंत (101) ने शतक लगाया। इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में स्टोक्स ने सर्वाधिक चार विकेट लिए।

Advertisement