दूसरा टी-20: रवि बिश्नोई ने श्रीलंका के खिलाफ किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, जानिए आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में कमाल की गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। यह श्रीलंका टीम के खिलाफ इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है। उनकी उम्दा गेंदबाजी के चलते श्रीलंका की टीम पहले खेलते हुए 161/9 का स्कोर ही बना सकी। आइए उनकी गेंदबाजी और टी-20 क्रिकेट के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही बिश्नोई की गेंदबाजी
बिश्नोई ने 80 रन के कुल स्कोर पर बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका (32) को आउट कर श्रीलंका को दूसरा झटका देते हुए मैच में अपने विकेटों का खाता खोला। इसके बाद भी उनकी शानदार गेंदबाजी जारी रही और उन्होंने दासुन शनाका (0) और वनिंदु हसरंगा (0) को भी लगातार गेंदों पर आउट कर पवेलियन की राह दिखा दी। बिश्नोई ने अपने कोटे के 4 ओवर में 26 रन खर्च कर ये सफलताएं अर्जित की।
कैसा रहा है बिश्नोई का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर?
बिश्नोई ने साल 2022 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था। उसके बाद से अब तक वह 31 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 18.95 की औसत और 7.22 की इकॉनमी से 46 विकेट चटकाने में सफल रहे हैं। उन्होंने 2 बार 4 विकेट हॉल भी लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है। यह प्रदर्शन उन्होंने हाल ही में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज में किया था।