ब्रिसबेन टेस्ट: सुंदर और ठाकुर ने लगाए शानदार अर्धशतक, बनाए कई रिकॉर्ड
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच ब्रिसबेन में खेला जा रहा चौथा टेस्ट रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है।
भारतीय टीम ने तीसरे दिन कठिन परिस्थिति से गुजरने के बाद अच्छी वापसी की और पहली पारी में 336 रन बनाए।
भारत के लिए शार्दुल ठाकुर (67) ने सबसे अधिक रन बनाए। वाशिंग्टन सुंदर (62) ने भी शानदार बल्लेबाजी की।
पहली पारी में मेजबान टीम को 33 रनों की बढ़त मिल गई है।
पहला सेशन
पहले सेशन में भारत ने 99 रन बनाकर गंवाए दो विकेट
कल के 62/2 के स्कोर के बाद तीसरे दिन चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्या रहाणे ने 12.5 ओवर बल्लेबाजी करके 43 रन जोड़े और भारत को सधी शुरुआत दिलाई।
हालांकि, पुजारा 25 रन बनाकर जोश हेजलवुड का शिकार बने।
105 के स्कोर पर तीसरा विकेट गिरने के बाद कप्तान रहाणे ने मयंक अग्रवाल के साथ चौथे विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी की।
लंच से पहले रहाणे भी 37 के स्कोर पर खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे।
दूसरा सेशन
लंच के बाद भारत ने गंवाए जल्दी दो विकेट
लंच से पहले 38 रन बनाकर खेल रहे मयंक अग्रवाल ने ब्रेक के तुरंत बाद अपना विकेट गंवाया।
ब्रेक के बाद पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही अग्रवाल ने हेजलवुड की गेंद पर स्लिप में कैच थमाया।
ऋषभ पंत अच्छे टच में दिख रहे थे, लेकिन 29 गेंदों में 23 रन बनाकर वह भी पवेलियन लौट गए।
हेजलवुड की शॉर्ट पिच गेंद पर अपर कट खेलने के चक्कर मं उन्होंने स्लिप में कैच थमाया।
वाशिंग्टन सुंदर
सुंदर ने बनाए कई शानदार रिकॉर्ड्स
युवा ऑलराउंडर वाशिंग्टन सुंदर ने पहली पारी में तीन विकेट लेने के बाद बल्ले से भी अर्धशतकीय पारी खेली।
1947/48 में दत्तू फाड़केर के बाद सुंदर डेब्यू टेस्ट पारी में तीन विकेट लेने और 50 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बने हैं।
फाड़ेकर (1947) और मयंक अग्रवाल (2018) के बाद सुंदर ऑस्ट्रेलिया में अपने डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक लगाने वाले केवल तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने हैं।
साझेदारी
सुंदर और ठाकुर की जोड़ी ने बनाया साझेदारी रिकॉर्ड
सुंदर (62) और शार्दुल ठाकुर (67) की जोड़ी ऑस्ट्रेलिया में सातवें विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी करने वाली भारतीय जोड़ी बन गई है।
दोनों ने सातवें विकेट के लिए 123 रनों की साझेदारी की।
ऑस्ट्रेलिया में सातवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने का भारतीय रिकॉर्ड रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत के नाम हैं।
इन दोनो ने 2018/19 में सिडनी में 204 रनों की साझेदारी की थी।
क्या आप जानते हैं?
जनवरी 2019 के बाद पहली बार हुई सातवें विकेट के लिए 50+ रनों की साझेदारी
सुंदर और ठाकुर के बीच हुई 123 रनों की यह साझेदारी जनवरी 2019 के बाद भारत के लिए सातवें विकेट के लिए पहली 50 से अधिक रनों की साझेदारी है।