ICC प्लेयर ऑफ द मंथ: दिसंबर के लिए इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने जीता पुरस्कार
क्या है खबर?
इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक को दिसंबर 2022 के लिए 'प्लेयर ऑफ द मंथ' चुना गया है। उन्होंने पाकिस्तान दौरे में टेस्ट सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया था।
ब्रूक ने ये सम्मान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड को पीछे छोड़ते हुए हासिल किया है।
दूसरी तरफ महिलाओं में इस बार ऑस्ट्रेलिया की एशले गार्डनर को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला है।
इस खबर पर नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
दिसंबर में ब्रूक ने किया था कमाल
इंग्लैंड के मध्यमक्रम के बल्लेबाज ब्रूक ने दिसंबर में कमाल किया था
उन्होंने पाकिस्तान दौरे पर इंग्लैंड टीम की सीरीज जीत में अहम योगदान देते हुए तीन टेस्ट की छह पारियों में 93.60 की औसत से 468 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने तीन शतक और एक अर्धशतक लगाया था।
उन्होंने रावलपिंडी टेस्ट में 116 गेंदों में 153 रन की तूफानी पारी खेली थी। इसी तरह उन्होंने मुल्तान और कराची टेस्ट में भी बेहतरीन शतक जड़े थे।
बयान
मैं अपने साथियों का आभार व्यक्त करना चाहता हूं- ब्रूक
ब्रूक ने इस पुरस्कार को जीतने के बाद कहा, "प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार जीतना सम्मान की बात है। पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज 3-0 से जीतना एक अविश्वसनीय उपलब्धि थी और इंग्लैंड के साथ अपने पहले टेस्ट दौरे में बल्ले से योगदान देना एक सपने के सच होने जैसा था। मैं अपने साथियों का आभार व्यक्त करना चाहता हूं, जिन्होंने मेरा समर्थन किया। उम्मीद है, हमारी टीम की फॉर्म नए साल में भी जारी रहेगी।"
बाबर और हेड
कैसा रहा था बाबर और हेड का प्रदर्शन?
बाबर ने दिसंबर में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए चार टेस्ट मैचों की आठ पारियों में 65.37 की औसत से 523 रन बनाए थे। इसमें दो शतक और तीन अर्धशतक भी शामिल थे।
ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज हेड ने दिसंबर में चार टेस्ट मैचों में 91 की औसत से 455 रन अपने नाम किए थे। इस दौरान उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक भी जड़ा था।
प्रदर्शन
भारत दौरे पर गार्डनर ने किया था जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन
गार्डनर ने न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स और इंग्लैंड की चार्ली डीन को पीछे छोड़ते हुए 'प्लेयर ऑफ द मंथ' का पुरस्कार जीता है।
पिछले महीने दिसंबर 2022 में गार्डनर ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज में ऑलराउंडर प्रदर्शन किया था। वह 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' भी रही थी। उन्होंने 57.50 की औसत से कुल 115 रन बनाए थे और गेंदबाजी में सात विकेट अपने नाम किए थे।