
ICC ने 'मेंस टी-20 टीम ऑफ द ईयर' का किया ऐलान, कोहली-सूर्यकुमार को मिली जगह
क्या है खबर?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बीते साल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों को शामिल करते हुए 'मेंस टी-20 टीम ऑफ द ईयर' का ऐलान किया है, जिसमें विराट कोहली समेत भारत के तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है।
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को इस टीम का कप्तान चुना गया है। बता दें, बटलर के नेतृत्व में इंग्लैंड ने पिछले साल टी-20 विश्व कप जीता था।
आइए टीम पर नजर डालते हैं।
टीम
ICC द्वारा चुनी गई पुरुष टीम
इस टीम में कोहली के अलावा सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या के रूप में अन्य भारतीय शामिल हैं। दिलचस्प रूप से ऑस्ट्रेलिया का कोई भी खिलाड़ी इस टीम में अपनी जगह नहीं बना सका है।
ICC द्वारा चुनी गई पुरुष टीम: जोस बटलर (कप्तान/इंग्लैंड), मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान), विराट कोहली (भारत), सूर्यकुमार यादव (भारत), ग्लेन फिलिप्स (न्यूजीलैंड), सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे), हार्दिक पांड्या (भारत), सैम कर्रन (इंग्लैंड), वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका), हारिस रऊफ (पाकिस्तान) और जोशुआ लिटिल (आयरलैंड)।
भारतीय खिलाड़ी
पिछले साल कोहली, सूर्यकुमार और पांड्या का प्रदर्शन
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पिछले साल सबसे ज्यादा रन सूर्यकुमार ने बनाए थे। उन्होंने 2022 में 31 मैचों में 46.56 की औसत से 1,164 रन बनाए, जिसमें दो भी शतक शामिल थे।
वहीं कोहली दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय रहे थे, जिन्होंने 55.78 की औसत और 138.23 की स्ट्राइक रेट से 781 रन बनाए थे।
पांड्या ने बल्लेबाजी में 27 मैचों में 607 रन और गेंदबाजी में 20 विकेट अपने नाम किए।
प्रदर्शन
पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाड़ियों का प्रदर्शन
बटलर ने बीते साल खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 160.41 की स्ट्राइक रेट से 462 रन बनाए थे। उनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने टी-20 विश्व कप जीता था।
कर्रन ने 7.56 की इकॉनमी रेट से 19 मैचों में 25 विकेट लिए थे।
पाकिस्तान के रिजवान 2022 में दूसरे सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने 45.27 की औसत से 996 रन बनाए थे।
रउफ ने 23 मैचों में 20.74 की औसत से 31 विकेट लिए थे।
अन्य खिलाड़ी
टीम में चुने गए अन्य खिलाड़ियों के आंकड़े
श्रीलंका के हसरंगा ने विश्व कप में सर्वाधिक 15 विकेट लिए थे। उन्होंने पिछले साल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कुल 34 विकेट लिए थे।
आयरलैंड के तेज गेंदबाज लिटिल ने 18.92 की औसत से 39 विकेट चटकाए थे।
जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा ने बीते साल बल्लेबाजी में 735 रन और गेंदबाजी में 25 विकेट लिए थे।
कीवी बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने 21 मैचों में 156.33 की स्ट्राइक रेट से 716 रन बनाए थे।