Page Loader
ICC ने 'विमेंस टी-20 टीम ऑफ द ईयर' का किया ऐलान, मंधाना समेत चार भारतीय शामिल
स्मृति मंधाना ने बीते साल किया था कमाल (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

ICC ने 'विमेंस टी-20 टीम ऑफ द ईयर' का किया ऐलान, मंधाना समेत चार भारतीय शामिल

Jan 23, 2023
02:26 pm

क्या है खबर?

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पिछले साल टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों को शामिल करते हुए 'विमेंस टी-20 टीम ऑफ द ईयर' चुनी है। न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन को इस टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। दिलचस्प बात यह है कि भारत की चार महिला खिलाड़ियों को इस टीम में जगह मिली है। आइए ICC द्वारा चुनी गई इस टीम पर एक नजर डालते हैं।

टीम 

ICC द्वारा चुनी गई टीम

भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष और रेनुका सिंह ठाकुर का चयन इस टीम में किया गया है। इस टीम में सर्वाधिक खिलाड़ी भारत की ही हैं। ICC द्वारा चुनी गई टीम: स्मृति मंधाना (भारत), बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया), सोफी डिवाइन (कप्तान/न्यूजीलैंड), एश गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया), ताहिला मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया), निदा डार (पाकिस्तान), दीप्ति शर्मा (भारत), ऋचा घोष (भारत), सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड), इनोका राणावीरा (श्रीलंका) और रेनुका सिंह (भारत).

प्रदर्शन

भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन

मंधाना ने 21 पारियों में 33.00 की औसत और 133.48 के स्ट्राइक-रेट से 594 रन बनाए, जिसमें पांच अर्धशतक शामिल थे। दीप्ति ने 18.55 की औसत से 29 विकेट लिए। इसके अलावा उन्होंने 370 रन भी बनाए थे। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा ने 18 मैचों में 13 छक्कों की मदद से 259 रन बनाए थे। बीते साल रेनुका ने 23.95 की औसत और 6.50 की इकॉनमी रेट से 22 विकेट लिए थे।

ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का प्रदर्शन

बेथ मूनी के लिए साल 2022 शानदार बीता था। उन्होंने पिछले साल 56.12 की औसत और 134.43 की स्ट्राइक रेट से 449 रन बनाए थे। गार्डनर ने पिछले साल 152.11 की शानदार स्ट्राइक रेट और 72 की औसत से 216 रन बनाए। ताहिला मैक्ग्रा ने 16 टी-20 मैचों में 62.14 की औसत और 145.00 की स्ट्राइक रेट के साथ 435 रन बनाए। उन्होंने गेंदबाजी में 13 विकेट भी हासिल किए।

अन्य खिलाड़ी 

अन्य खिलाड़ियों का प्रदर्शन 

इंग्लैंड की स्पिन गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन ने 2022 में 17 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें 17.89 की औसत और 5.86 की इकॉनमी रेट से 19 विकेट लिए। पाकिस्तान की अनुभवी ऑफ स्पिनर निदा डार ने 2022 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 15 विकेट लिए। श्रीलंका की इनोका राणावीरा ने 19 मैचों में 13.85 की औसत से 27 विकेट चटकाए। न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन ने बल्ले से 389 रन और गेंदबाजी में 13 विकेट लिए।