विश्व कप 2023: इंग्लैंड को दक्षिण अफ्रीका से मिली वनडे इतिहास की अपनी सबसे बड़ी हार
वनडे विश्व कप 2023 के 20वें मुकाबले में शनिवार को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 229 रन से हरा दिया। प्रोटियाज टीम की वर्तमान टूर्नामेंट में यह 4 मैचों में तीसरी जीत है। दूसरी ओर इंग्लैंड टीम की यह 4 मैचों में तीसरी हार है। पिछले मैच में तो टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ उलटफेर का शिकार होना पड़ा था। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
मैच का लेखा-जोखा
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 399 रन बनाए। हेनरिक क्लासेन (109) ने सर्वाधिक रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी इंग्लैंड 22 ओवर में 9 विकेट खोकर 170 रन ही बना सकी और मैच हार गई। (रीस टॉपली चोटिल होने के चलते बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे) इंग्लैंड से मार्क वुड ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से गेराल्ड कोएट्जी ने 3 विकेट लिए।
वनडे इतिहास में इंग्लैंड की सबसे बड़ी हार
यह वनडे क्रिकेट इतिहास में इंग्लैंड की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार बन गई है। इससे पहले इंग्लैंड को वनडे में सबसे बड़ी हार 22 नवंबर, 2022 को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ मेलबोर्न में 221 रन से मिली थी। इसी तरह 23 अक्टूबर, 2018 को श्रीलंका क्रिकेट टीम ने कोलंबो में उसे 219 रन से धूल चटाई थी। उससे पहले इंग्लैंड को कभी भी वनडे इतिहास में 200 रन से ज्यादा की हार नहीं मिली थी।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऐसे लड़खड़ाया इंग्लैंड
विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड के कदम शुरुआत में ही लड़खड़ाने लगे। 18 के स्कोर पर जॉनी बेयरस्टो (10) के रूप में टीम को पहला झटका लगा। इसके बाद विकेटों की झड़ी सी लग गई। जो रूट (2), डेविड मलान (6), बेन स्टोक्स (5), जोस बटलर (15) और हैरी ब्रूक (17) जल्दी-जल्दी आउट हो गए। टीम की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी (70) 9वें विकेट के लिए वुड और गस एटकिंसन (35) के बीच हुई।
दक्षिण अफ्रीका ने विश्व कप में इंग्लैंड पर दर्ज की सबसे बड़ी जीत
दक्षिण अफ्रीका की यह वनडे विश्व कप इतिहास में इंग्लैंड पर सबसे बड़ी जीत भी बन गई है। इससे पहले प्रोटियाज टीम की इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप में सबसे बड़ी जीत 122 रन की थी, जिसे उसने विश्व कप 1999 में हासिल किया था।
दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने मचाया धमाल
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के सभी गेंदबाजों ने धारदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लिश बल्लेबाजों पर न केवल नकेल कसी, बल्कि उन्हें एक के बाद एक पवेलियन की राह दिखाई। प्रोटियाज टीम से कोएत्जी ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा मार्को येन्सन और लुंगी एनगिडी ने 2-2 विकेट लेकर कमाल का प्रदर्शन किया। अनुभवी कगिसो रबाडा के खाते में 1 विकेट आया। स्पिनर केशव महाराज भी 1 विकेट लेने में कामयाब रहे।
क्लासेन ने जमाया चौथा वनडे शतक
क्लासेन ने इंग्लैंड टीम के मजबूत गेंदबाजों आक्रमण को बौना साबित करते हुए तूफानी बल्लेबाजी की और मैदान के हर कोने में शॉट जमाए। शनिवार को क्लासेन ने वनडे क्रिकेट करियर का चौथा शतक जमाया। इंग्लैंड के खिलाफ यह उनका पहला वनडे शतक रहा। उन्होंने अपनी पारी में 162.69 की स्ट्राइक रेट से 67 गेंदों में 109 रन बनाए। उन्होंने इस पारी में 12 चौके और 4 छक्के भी जमाए।
शतक जमाने से चूके रीजा हेंड्रिक्स
शनिवार को कप्तान तेम्बा बावुमा के अश्वस्थ होने के चलते नहीं खेले और उनकी गैरमौजूदगी में रीजा हेंड्रिक्स ने कमाल की बल्लेबाजी की। हेंड्रिक्स ने पारी की शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाते हुए गेंदबाजों पर धावा बोल दिया। उन्होंने रन गति कभी भी धीमी नहीं होने दी। उन्होंने पारी में 133.33 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 75 गेंदों में 85 रन बनाए। पारी में उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के जड़े। यह हेंड्रिक्स का छठा अर्धशतक रहा।
हेंड्रिक्स ने हासिल की ये उपलब्धि
हेंड्रिक्स ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी से अपना नाम रिकॉर्ड बुक में भी दर्ज करवा लिया। वह वनडे विश्व कप के डेब्यू मैच में दक्षिण अफ्रीका की ओर से तीसरी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस सूची में पहला नाम पूर्व बल्लेबाज गैरी कर्स्टन का है। उन्होंने अपने डेब्यू विश्व कप मैच में नाबाद 188 रन बनाए थे। दूसरे नंबर पर डेविड मिलर का नाम है जिन्होंने 2015 संस्करण में 138* रन बनाए थे।
येन्सन ने खेली वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी
येन्सन ने 42 गेंदों में नाबाद 75 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 6 छक्के लगाए। यह उनके वनडे करियर का पहला अर्धशतक रहा। उन्होंने टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
अंक तालिका में दोनों टीमों की ताजा स्थिति
दक्षिण अफ्रीका इस विशाल जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। टीम के अब 4 मैचों में 6 अंक हो गए हैं और उसकी नेट रन रेट +1.405 भी काफी बेहतर हो गई है। इंग्लिश टीम 2 अंक और कमजोर नेट रन रेट (-1.248) के साथ नीचे गिरकर 9वें नंबर पर आ गई है। न्यूजीलैंड 8 अंक और +1.923 नेट रन रेट के साथ पहले नंबर पर है।