Page Loader
इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका: रीजा हेंड्रिक्स ने जड़ा वनडे विश्व कप में अपना पहला अर्धशतक 
रीजा हेंड्रिक्स ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया (तस्वीर: एक्स/@ICC)

इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका: रीजा हेंड्रिक्स ने जड़ा वनडे विश्व कप में अपना पहला अर्धशतक 

Oct 21, 2023
04:14 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के 20वें मुकाबले में शनिवार को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स (85) ने बल्लेबाजी करते हुए अपनी योग्यता दिखाई। हेंड्रिक्स ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण का बखूबी सामना करते हुए अपनी क्लास का उत्कृष्ट नमूना पेश किया। वनडे विश्व कप में यह उनका पहला ही मैच है और उसी में उन्होंने शानदार अर्धशतक जमा दिया। आइए हेंड्रिक्स की पारी और उनके आंकड़ों के बारे में जानते हैं।

रिपोर्ट

ऐसी रही हेंड्रिक्स की पारी और साझेदारी 

हेंड्रिक्स ने पारी की शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाते हुए गेंदबाजों पर धावा बोल दिया। उन्होंने रन गति कभी भी धीमी नहीं होने दी। उन्होंने पारी में 133.33 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 75 गेंदों में 85 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के जड़े। हेंड्रिक्स ने दूसरे विकेट के लिए रासी वान डेर डुसेन (60) के साथ मिलकर 116 गेंदों में 121 रन की साझेदारी निभाते हुए टीम का बढ़िया शुरुआत दिलाई।

रिपोर्ट

हेंड्रिक्स के नाम दर्ज हुई खास उपलब्धि 

हेंड्रिक्स ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी से अपना नाम रिकॉर्ड बुक में भी दर्ज करवा लिया। वह वनडे विश्व कप के डेब्यू मैच में दक्षिण अफ्रीका की ओर से तीसरी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस सूची में पहला नाम पूर्व बल्लेबाज गैरी कर्स्टन का है। उन्होंने अपने डेब्यू विश्व कप मैच में नाबाद 188 रन बनाए थे। दूसरे नंबर पर डेविड मिलर का नाम है जिन्होंने 2015 संस्करण में 138* रन बनाए थे।

रिपोर्ट

इंग्लैंड के खिलाफ कैसा रहा है हेंड्रिक्स का प्रदर्शन? 

दाएं हाथ के बल्लेबाज हेंड्रिक्स का इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे में काफी बेहतर रिकॉर्ड रहा है। इस टीम के खिलाफ उन्होंने अब तक 5 मैचों में 47.25 की औसत और 90.00 की स्ट्राइक रेट से 189 रन बनाए हैं। 5 पारियों में उन्होंने प्रोटियाज के लिए 1 बार नाबाद रहते हुए 2 अर्धशतक जमाए हैं। इंग्लिश टीम के खिलाफ उनकी सर्वश्रेष्ठ वनडे पारी इसी मैच में आई है।

रिपोर्ट

हेंड्रिक्स के वनडे करियर पर एक नजर 

34 वर्षीय हेंड्रिक्स ने अपने वनडे करियर का आगाज साल 2018 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था। उन्होंने अब तक 30 मैचों की इतनी ही पारियों में 30.21 की औसत और 80.73 की स्ट्राइक रेट से 846 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में 102 के उच्चतम स्कोर के साथ उनके नाम 1 शतक और 6 अर्धशतक दर्ज हैं। हेंड्रिक्स बल्लेबाजी के दौरान लंबे-लंबे हिट लगाने के लिए जाने जाते हैं।