इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश: जॉनी बेयरस्टो ने लगाया वनडे करियर का 16वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 7वें मुकाबले में मंगलवार को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया। अपने करियर का 100वां वनडे खेल रहे बेयरस्टो ने अपने चिर-परिचत अंदाज में खेलते हुए 59 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 52 रन की पारी खेली। बांगलादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने उन्हें बोल्ड किया। यह बेयरस्टो के वनडे करियर का 16वां और बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा अर्धशतक है।
इंग्लैंड को मिली अच्छी शुरुआत
धर्मशाला में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम को अच्छी शुरुआत मिली। सलामी बल्लेबाज बेयरस्टो और डेविड मलान के बीच पहले विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी हुई। 18वें ओवर की 5वीं गेंद पर शाकिब ने इस साझेदारी को तोड़ा। इससे पहले टूर्नामेंट के पहले मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ बेयरस्टो ने 35 गेंदों पर 33 रन बनाए थे। हालांकि, इंग्लैंड यह मैच 9 विकेट से हार गया था।
वनडे में बेयरस्टो का प्रदर्शन
बेयरस्टो ने 16 सितंबर, 2011 को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने करियर में अब तक 100 वनडे खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 45.04 की औसत और 103.57 की स्ट्राइक रेट से 3,738 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उन्होंने 11 शतक लगाने के साथ ही 422 चौके और 90 छक्के भी जड़े हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 141 रन है। वह इंग्लैंड की ओर से 100 वनडे खेलने वाले 27वें खिलाड़ी हैं।