Page Loader
भारत बनाम बांग्लादेश: तंजीद हसन ने लगाया वनडे करियर का पहला अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
तंजीद हसन ने लगाया अर्धशतक (तस्वीर: एक्स/@BCBtigers)

भारत बनाम बांग्लादेश: तंजीद हसन ने लगाया वनडे करियर का पहला अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े

Oct 19, 2023
04:04 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के 17वें मुकाबले में गुरुवार को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज तंजीद हसन ने अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। उन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ 118.60 की स्ट्राइक रेट से 43 गेंदों पर 51 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 3 शानदार छक्के जड़े। वह कुलदीप यादव की गेंद पर LBW आउट हुए। यह तंजीद के वनडे करियर का पहला अर्धशतक है। इससे पहले उनका सर्वाधिक स्कोर 16 रन था।

आंकड़े

तंजीद और लिटन ने जोड़े 93 रन

तंजीद और लिटन दास ने पहले विकेट के लिए 93 रन जोड़े। यह विश्व कप में बांग्लादेश की ओर से सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है। 1999 में नॉर्थम्प्टन में पाकिस्तान के खिलाफ मेहराब हुसैन और शहरयार हुसैन ने 69 रन जोड़े थे। यह बांग्लादेश की ओर से भारत के खिलाफ तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है। 2018 में लिटन दास-मेहदी हसन मिराज के बीच 120 और 2015 में सौम्य सरकार-तमीम इकबाल के बीच 102 रन की साझेदारी हुई थी।

प्रदर्शन

तंजीद ने इसी साल किया था वनडे डेब्यू

तंजीद ने इसी साल 31 अगस्त को श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ पल्लेकेले में अपने वनडे करियर का आगाज किया था। उन्होंने अब तक खेले 9 वनडे की 8 पारियों में 13.38 की औसत और 100.94 की स्ट्राइक रेट से 107 रन बनाए हैं। टूर्नामेंट की बात करें तो अफगानिस्तान के खिलाफ तंजीद ने 13 गेंदों पर 5 रन, इंग्लैंड के खिलाफ 2 गेंदों पर 1 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 गेंदों पर 16 रन बनाए थे।