भारत बनाम न्यूजीलैंड: भारतीय क्रिकेट टीम नए संयोजन के साथ उतरेगी, राहुल द्रविड ने दिए संकेत
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 में जीत का चौका लगा चुकी भारतीय क्रिकेट टीम अब विजयी पंच के लिए धर्मशाला में रविवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से भिड़ेगी।
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में भारतीय टीम को हार्दिक पांड्या की कमी खलेगी। चोट के कारण भारतीय ऑलराउंडर यह मैच नहीं खेलेंगे।
शनिवार को भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने पांड्या से जुड़े सवालों के जवाब दिए।
बयान
हार्दिक है महत्वपूर्ण ऑलराउंडर- द्रविड
द्रविड़ ने कहा, "वह एक महत्वपूर्ण ऑलराउंडर हैं। वह टीम को संतुलित करने में मदद करते हैं। वह इस मैच में नहीं खेल रहे हैं, इसलिए हमें देखना होगा कि सबसे अच्छा संयोजन क्या है।"
उन्होंने कहा, "हमें 14 खिलाड़ियों के साथ काम करना होगा जो हमारे पास हैं। हमें देखना होगा कि इन परिस्थितियों के लिए क्या सबसे अच्छा काम करेगा। शायद उस तरह का संतुलन नहीं हो सकता जैसा हमने पहले 4 मैचों में इस्तेमाल किया था।"
बयान
"2 या 3 संयोजनों पर कर सकते हैं विचार"
द्रविड़ ने कहा, "हार्दिक उन 4 तेज गेंदबाजों में से एक हैं। हमें बस यह देखना होगा कि हम किस संयोजन के साथ जा सकते हैं। हम निश्चित रूप से 3 तेज गेंदबाजों या 3 स्पिनरों के साथ जा सकते हैं। कुछ मामलों में रविचंद्रन अश्विन स्पष्ट रूप से बाहर बैठे हैं, जिनके पास बहुत अच्छी गुणवत्ता भी है। इसलिए हार्दिक के वापस आने तक हम 2 या 3 संयोजनों पर विचार कर सकते हैं।"
प्रदर्शन
कैसे हैं दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ आंकड़े?
द्रविड़ ने कहा, "इसमें छिपाने की कोई बात नहीं है। हम धर्मशाला में हैं और तापमान भी ठंडा है। ऐसे में ओस जरूर होगी। आप टॉस के बारे में ज्यादा नहीं सोच सकते। इसकी गारंटी नहीं है कि आप टॉस जीतेंगे।"
भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 116 वनडे मैच खेले गए हैं। इसमें से भारत ने 58 और न्यूजीलैंड ने 50 मैच अपने नाम किए हैं।
इसी तरह 1 मैच टाई और 7 बेनतीजा रहे हैं।
जानकारी
टूर्नामेंट में हार्दिक का प्रदर्शन
विश्व कप में हार्दिक अब तक 5 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 11 रन बनाए और 1 विकेट लिया। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 2 विकेट और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 2 विकेट चटकाए हैं।
प्रदर्शन
विश्व कप 2023 में बेहतरीन फॉर्म में हैं दोनों टीमें
इस समय दोनों ही टीमें बेहतरीन फॉर्म में हैं और अपने सभी 4-4 मुकाबले जीत चुकी हैं।
भारत ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट, दूसरे में अफगानिस्तान को 8 विकेट, तीसरे मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट और बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया है।
न्यूजीलैंड ने अपने पहले मैच में इंग्लैंड को 9 विकेट, दूसरे में नीदरलैंड को 99 रन, तीसरे में बांग्लादेश को 8 विकेट और चौथे में अफगानिस्तान को 149 रन से हराया है।