शाहीन अफरीदी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार झटके 5 विकेट, जानिए आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 18वें मुकाबले में शुक्रवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। बेंगलुरू के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेल जा रहे मुकाबले में शाहीन ने अपने कोटे के 10 ओवर में 5.40 की इकॉनमी में 54 रन देकर 5 विकेट चटकाए। वनडे में यह उनका तीसरा 5 विकेट हॉल है। उन्होंने इस मैच में 2 बार लगातार 2-2 विकेट लिए।
इन बल्लेबाजों को किया आउट
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत मिली। सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और मिचेल मार्श ने पहले विकेट के लिए 259 रन जोड़े। इसके बाद शाहीन ने इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने 34वें ओवर में मार्श का विकेट चटकाया। उन्होंने 108 गेंदों पर 121 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल (0), मार्कस स्टोइनिस (21), मिचेल स्टार्कमिचेल स्टार्क (2) और जोश हेजलवुड (0) का विकेट अपने नाम किया।
विश्व कप 2023 में कैसा रहा है शाहीन का प्रदर्शन?
विश्व कप 2023 में शाहीन ने अब तक खेले 4 मुकाबलों में 21.44 की औसत से 9 विकेट अपने नाम किए हैं। नीदरलैंड के खिलाफ उन्होंने 7 ओवर में 37 रन देकर 1 विकेट लिया था। श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे मैच में उन्होंने 9 ओवर में 66 रन खर्च कर 1 विकेट चटकाया था। इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरे मैच में उन्होंने 6 ओवर में 36 रन देकर 2 सफलताएं प्राप्त की थीं।
शाहीन का वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन
शाहीन ने यूं तो अपने वनडे करियर में 3 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह उनका पहला 5 विकेट हॉल है। इससे पहले कंगारू टीम के खिलाफ वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/63 विकेट था। उन्होंने 31 मार्च, 2022 को लाहौर में 63 रन देकर 4 विकेट झटके थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने अब तक 4 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 17.46 की औसत से 13 विकेट अपने नाम किए हैं।
कैसा रहा है शाहीन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर?
शाहीन ने 21 सितंबर, 2018 को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने 48 वनडे की 47 पारियों में 23.18 की औसत और 5.50 की इकॉनमी से 95 विकेट झटके हैं। वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/35 विकेट का है। उन्होंने 27 टेस्ट की 46 पारियों में 25.58 की औसत और 3.08 की इकॉनमी से 105 विकेट लिए हैं। इसी तरह 52 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 22.73 की औसत से 64 विकेट अपने नाम किए हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने दिया 368 रन का लक्ष्य
मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए डेविड वार्नर (163) और मिचेल मार्श (121) की शतकीय पारियों और रिकॉर्ड साझेदारियों के दम पर निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 367 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है। अन्य ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कमाल नहीं कर पाए। पाकिस्तान की ओर से शाहीन के अलावा हारिस रऊफ ने 3 और उस्मान मीर ने 1 विकेट हासिल किया।