विश्व कप क्वालीफायर्स 2023: श्रीलंका समेत अन्य टीमों के लिए क्या है क्वालीफाई करने के समीकरण?
क्या है खबर?
विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 के सुपर-6 में स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है।
इस हार के साथ ही वेस्टइंडीज की टीम विश्व कप 2023 की दौड़ से बाहर हो चुकी है।
अब श्रीलंका, जिम्बाब्वे, नीदरलैंड और स्कॉटलैंड की टीमें इस दौड़ में बनी हुई हैं।
इस बीच इन टीमों के विश्व कप के मुख्य चरण में पहुंचने के सभी समीकरणों पर नजर डालते हैं।
अंक तालिका
ऐसी है अंक तालिका में टीमों की स्थिति
सुपर-6 में से वेस्टइंडीज और ओमान की टीमें विश्व कप की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं।
इस समय श्रीलंका क्रिकेट टीम 6 अंको के साथ (+1.832) शीर्ष पर बरकरार है।
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के भी 6 अंक (+0.752) हैं और वे दूसरे स्थान पर हैं।
स्कॉटलैंड 4 अंको (+0.188) के साथ तीसरे और नीदरलैंड 2 अंको (-0.560) के साथ चौथे स्थान पर हैं।
शीर्ष 2 टीमें इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेंगी।
श्रीलंका
एक जीत के साथ ही विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर जाएगी श्रीलंका
रविवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत के साथ श्रीलंका अपना क्वालीफिकेशन सुनिश्चित कर देगी। वह 8 अंक हासिल करने वाली पहली टीम बन जाएगी।
इसके अलावा श्रीलंका जिम्बाब्वे से हारने के बावजूद 7 जुलाई को होने वाले अपने आखिरी मैच में वेस्टइंडीज को हराकर भी क्वालीफाई कर जाएगी।
अगर श्रीलंका अपने दोनों मैच हार जाता है, तो वे बाहर हो सकते हैं।
ऐसी स्थिति में जिम्बाब्वे और स्कॉटलैंड दोनों के पास 8-8 अंक प्राप्त करने का मौका होगा।
जिम्बाब्वे
स्कॉटलैंड के खिलाफ जीत से सीधे क्वालीफाई करेगी जिम्बाब्वे
जिम्बाब्वे अगर स्कॉटलैंड को हराने में सफल होता है, तो सीधे ही क्वालीफाई कर जाएगा।
अगर जिम्बाब्वे रविवार को श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज कर लेता है और अपने आखिरी मैच में स्कॉटलैंड से हार जाता है, तो इस स्थिति में वह क्वालीफाई करने से चूक सकता है।
इसके अलावा अगर जिम्बाब्वे की टीम अपने बचे हुए दोनों मैचों में हार जाती है, तो स्कॉटलैंड की टीम अपने दोनों मैच जीतकर उन्हें अंक तालिका में पीछे छोड़ सकती है।
स्कॉटलैंड
स्कॉटलैंड के पास भी है मौका
स्कॉटलैंड अपने आखिरी 2 मैचों में जीत दर्ज करता है तो उनके 8 अंक हो जाएंगे। इसके साथ-साथ श्रीलंका अगर जिम्बाब्वे को हरा देता है तो स्कॉटलैंड का क्वालीफिकेशन सुनिश्चित हो जाएगा।
अगर स्कॉटलैंड अपने आखिरी दोनों मैच जीत जाता है और जिम्बाब्वे उलटफेर करते हुए श्रीलंका को हरा देता है, तो इन तीनों टीमों के 8-8 अंक हो जाएंगे।
ऐसी स्थिति में बेहतर नेट रन रेट वाली 2 टीमें विश्व कप का टिकट हासिल करेंगी।
जानकारी
स्कॉटलैंड को जिम्बाब्वे के खिलाफ हर हाल में चाहिए जीत
स्कॉटलैंड अगर जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबले में हार जाता है, तो भी वह मुख्य दौर से चूक जाएगा। इस हार के कारण वह अंको में जिम्बाब्वे के बराबर नहीं पहुंच पाएंगे और श्रीलंका निश्चित रूप से नेट रन रेट के मामले में उनसे ऊपर रहेगा।
नीदरलैंड
नीदरलैंड की है बेहद कम संभावना
नीदरलैंड क्रिकेट टीम के लिए मुख्य चरण में अपनी जगह बनाना लगभग नामुमकिन है। उन्हें अपने बचे हुए दोनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे और फिर उम्मीद करनी होगी कि कई अन्य परिणाम उनके अनुरूप हों।
डच टीम अपने दोनों मैच जीतने के अलावा चाहेगी कि श्रीलंकाई टीम भी अपने दोनों मैच जीतकर क्वालीफाई कर जाए।
इस स्थिति में नीदरलैंड, जिम्बाब्वे और स्कॉटलैंड के 6-6 अंक हो जाएंगे। एक हार से नीदरलैंड दौड़ से बाहर हो जाएगी।