अफगानिस्तान ने विदेशी धरती पर बनाया सबसे ज्यादा वनडे स्कोर, जानिए आंकड़े
बांग्लादेश क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के दूसरे मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 331 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (145) और इब्राहिम जादरान (100) ने शतक लगाया। इसके साथ ही अफगानिस्तान ने विदेशी धरती पर वनडे में सबसे ज्यादा स्कोर बना दिया है। इससे पहले साल 2022 में अफगानिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेले में 8 विकेट खोकर 313 रन बनाए थे।
अफगानिस्तान का वनडे में सर्वाधिक स्कोर है 338 रन
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने साल 2019 में आयरलैंड के खिलाफ बेलफास्ट में 7 विकेट खोकर 305 रन बनाए थे। अफगान टीम ने पिछले साल श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ पल्लेकेले में 8 विकेट खोकर 294 रन बनाए थे। वहीं 2016 में अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड के खिलाफ एडिनबर्ग में 4 विकेट के नुकसान पर 283 रन का स्कोर बनाया था। वनडे में अफगानिस्तान का सर्वाधिक स्कोर 338 रन है, जो उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 2017 में बनाया था।