
विश्व कप क्वालीफायर्स 2023: हसरंगा ने लगातार तीसरे वनडे में लिए 5 विकेट, बनाए ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 के 15वें मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम के वानिंदू हसरंगा ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए हैं।
इसके साथ ही वह लगातार तीन वनडे मैच में, कम से कम 5 विकेट (फाइव विकेट हॉल) लेने वाले श्रीलंका के पहले और विश्व के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।
उनकी घातक गेंदबाजी के चलते श्रीलंका ने आयरलैंड के खिलाफ 133 रन से बड़ी जीत दर्ज की।
उनके द्वारा बनाए रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
गेंदबाजी
हसरंगा ने की कमाल की गेंदबाजी
हसरंगा की लेग ब्रेक गेंदबाजी का विपक्षी बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं दिखा। उन्होंने सबसे पहले विपक्षी कप्तान एंड्रयू बालबर्नी (12) को LBW करते हुए अपना आज का पहला विकेट लिया।
इसके बाद उन्होंने हैरी टेक्टर (33), गैरेथ डेलानी (19) और मार्क अडायर (4) के विकेट लिए।
अंत में उन्होंने जोशुआ लिटिल (20) को पवेलियन की राह दिखाई।
उन्होंने 10 ओवर में 7.9 की इकॉनमी रेट से 79 रन देते हुए 5 विकेट लिए।
हसरंगा
हसरंगा ने रचा इतिहास
हसरंगा लगातार 3 मैचों में 5 विकेट लेने का कारनामा करने वाले विश्व के पहले स्पिन गेंदबाज बन गए हैं।
इसके साथ ही हसरंगा ने अब पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वकार यूनिस की बराबरी की है, जिन्होंने लगातार 3 वनडे मैचों में कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा किया था।
बता दें कि पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने 1990 में लगातार 3 वनडे मैचों में 5 विकेट (5/11, 5/16, 5/52) लिए थे।
जानकारी
हसरंगा ने बनाया ये अनचाहा रिकॉर्ड
भले ही हसरंगा ने आज 5 विकेट लिए हों, लेकिन इस बीच उन्होंने 79 रन खर्च किए। यह इकॉनमी रेट के लिहाज से दूसरे सबसे महंगे 5 विकेट रहे। बता दें कि वनडे में सबसे महंगे 5 विकेट आदिल राशिद (5/85) के नाम है।
रिकॉर्ड
हसरंगा ने अपने नाम किया ये खास रिकॉर्ड
हसरंगा ने वनडे क्रिकेट में एक विशेष रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
उन्होंने लगातार 5 पारियों में कुल 22 विकेट झटके हैं, जो इस प्रारूप में किसी भी गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा है।
हसरंगा ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन और पूर्व श्रीलंकाई अजंता मेंडिस को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने इस अवधि में 20-20 विकेट लिए थे।
वकार, राशिद खान और शाहीन अफरीदी ने लगातार 5 पारियों में 19-19 विकेट लिए हैं।
वनडे करियर
कैसा रहा है हसरंगा का वनडे करियर?
हसरंगा ने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ 2017 में अपना वनडे डेब्यू किया था।
गेंदबाजी में उन्होंने 44 मैचों में 28.85 की औसत और 5.03 की इकॉनमी रेट से 61 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 24 रन देते हुए 6 विकेट लेना रहा है। बल्लेबाजी में उन्होंने अब तक 109.55 की स्ट्राइक रेट से 768 रन बना लिए हैं।
इस बीच उन्होंने 80 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 4 अर्धशतक लगाए हैं।