100 टेस्ट के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं स्टीव स्मिथ, जानिए आंकड़े
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में कंगारू टीम की दूसरी पारी में स्टीव स्मिथ ने 2 रन बनाए। पहली पारी में उन्होंने 22 रन बनाए थे। यह स्मिथ के टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट है। वह 100 टेस्ट के बाद इस प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। स्मिथ ने 100 टेस्ट की 177 पारियों में 58.95 की औसत और 53.79 की स्ट्राइक रेट से 9,137 रन बनाए हैं।
100 टेस्ट के बार लारा ने बनाए थे 8,916 रन
100 टेस्ट के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ब्रायन लारा हैं, जिन्होंने 8,916 रन बनाए थे। इसी कुमार संगाकार ने 8,651 रन, यूनिस खान ने 8,640 रन और राहुल द्रविड़ ने 8,553 रन बनाए थे। वहीं 100 टेस्ट के बाद स्मिथ का इस प्रारूप में औसत (58.95) भी सबसे ज्यादा है। सूची में दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर (57.97), तीसरे पर राहुल द्रविड़ (57.79), चौथे पर रिकी पोंटिंग (57.71) और 5वें पर जावेद मियांदाद (57.42) हैं।