Page Loader
शाकिब अल हसन ने घर पर पूरे किए 400 अंतरराष्ट्रीय विकेट, जानिए आंकड़े 
शाकिब ने घर पर खेलते हुए लिए 400 विकेट (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

शाकिब अल हसन ने घर पर पूरे किए 400 अंतरराष्ट्रीय विकेट, जानिए आंकड़े 

Jul 08, 2023
07:12 pm

क्या है खबर?

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने बड़ी उपलब्धि हासिल की। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घर पर खेलते हुए 400 विकेट पूरे किए और ऐसा कारनामा करने वाले बाएं हाथ के पहले स्पिन गेंदबाज बन गए। उन्होंने अफगान टीम के विरुद्ध अपने 10 ओवर में 50 रन देते हुए 2 विकेट लिए। आइए उनकी गेंदबाजी और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

आंकड़े 

शाकिब ने हासिल की ये उपलब्धि 

शाकिब ने अपने घर पर अब तक (सभी प्रारूपों को मिलाकर) कुल 211 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें 25.43 की औसत और 3.58 की इकॉनमी रेट से 401 विकेट लिए। अफगानिस्तान के गुरबाज उनके अंतरराष्ट्रीय करियर के 400वें विकेट (बांग्लादेश में खेलते हुए) साबित हुए। अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में शाकिब ने कुल 415 मैच खेले हैं, जिसमें 28.07 की औसत और 3.88 की इकॉनमी रेट के साथ 673 विकेट लिए हैं।

शाकिब 

इस विशेष क्लब में शामिल हुए शाकिब 

शाकिब घर पर खेलते हुए अंतरराष्ट्रीय मैचों में 400 विकेट लेने वाले सिर्फ 5वें स्पिन गेंदबाज (बाएं हाथ के पहले) बने हैं। बता दें कि श्रीलंका के पूर्व दिग्गज मुथैया मुरलीधरन (647) घरेलू मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज हैं। उनके बाद इस सूची में अनिल कुंबले (476), शेन वॉर्न (453) और रविचंद्रन अश्विन (424) हैं।

वनडे 

शाकिब के वनडे करियर पर एक नजर 

शाकिब ने वनडे क्रिकेट में 234 मैचों में 29.03 की गेंदबाजी औसत और 4.45 की इकॉनमी रेट से अब तक 304 विकेट ले लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 29 रन देकर 5 विकेट है। वह इस प्रारूप में 4 बार कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। बल्लेबाजी में उन्होंने लगभग 38 की औसत के साथ 7,000 से अधिक रन बना लिए हैं।

आंकड़े 

वनडे में छठे सर्वाधिक विकेट वाले स्पिनर हैं शाकिब 

शाकिब वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाजों में छठे स्थान पर हैं। उनसे आगे मुरलीधरन (534), शाहिद अफरीदी (395), कुंबले (337), सनथ जयसूर्या (323) और डेनियल विटोरी (305) हैं। बता दें कि मुरलीधरन ने 350 मैच में 23.08 की औसत से 534 विकेट लिए हैं और वह वनडे क्रिकेट में विकेट लेने के मामले में नंबर एक गेंदबाज हैं। शाकिब के बाद बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा विकेट वाले स्पिनर अब्दुर रज्जाक (207) ने लिए हैं।