
विश्व कप क्वालीफायर्स 2023: जिम्बाब्वे बनाम स्कॉटलैंड मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 के सुपर-6 चरण के छठे मैच में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम का सामना स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम से होगा।
अगर यह मैच जिम्बाब्वे जीतने में सफल हो पाती है, तो विश्व कप 2023 का टिकट हासिल कर लेगी। अगर स्कॉटलैंड यह मैच जीतने में सफल हो पाती है, तो ऐसी स्थिति में जिम्बाब्वे की परेशानी बढ़ सकती है।
आइए इस मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जानकारी पर नजर डालते हैं।
जिम्बाब्वे
हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी जिम्बाब्वे की टीम
फिलहाल अंक तालिके में दूसरे स्थान पर काबिज जिम्बाब्वे को अपने पिछले मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ 9 विकेट से शिकस्त मिली थी।
उस मैच में जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने निराश किया था और टीम महज 165 रन बनाकर सिमट गई थी।
मेजबान टीम बल्लेबाजी में ऐसी गलती से बचना चाहेगी।
संभावित एकादश: जॉयलॉर्ड गम्बी (विकेटकीपर), क्रेग एर्विन (कप्तान), सीन विलियम्स, वेस्ली मधेवेरे, सिकंदर रजा, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्रैड इवांस, रिचर्ड नगारवा और ब्लेसिंग मुजरबानी।
स्कॉटलैंड
उलटफेर के इरादे से मैदान पर उतरेगी स्कॉटिश टीम
अंक तालिका में फिलहाल तीसरे स्थान पर मौजूद स्कॉटलैंड ने अपने पिछले मैच में वेस्टइंडीज को हराकर बड़ा उलटफेर किया था।
उस मैच में स्कॉटिश टीम ने अपनी कसी हुई गेंदबाजी से वेस्टइंडीज को 181 रन पर ऑलआउट कर दिया था। स्कॉटलैंड ऐसे ही जिम्बाब्वे को भी चौंकाने का प्रयास करेगी।
संभावित एकादश: मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), क्रिस्टोफर मैकब्राइड, ब्रैंडन मैकमुलेन, जॉर्ज मुन्से, रिची बेरिंगटन (कप्तान), टॉमस मैकिनटोश, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वॉट, सफयान शरीफ और क्रिस सोल।
हेड-टू-हेड
बराबरी पर रहा है आपसी मुकाबला
वनडे प्रारूप में अब तक स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे की टीमें कुल 3 मौकों पर आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से दोनों ने 1-1 मैच जीते हैं। इनके अलावा 1 मैच टाई पर समाप्त हुआ है।
आखिरी बार दोनों टीमें 2018 के विश्व कप क्वालीफायर्स में आपस में भिड़ी थी और मैच टाई रहा था।
क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए उस मैच में दोनों टीमों ने 210 रन बनाए थे।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 में सीन विलियम्स जोरदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक 117.60 की अविश्वसनीय औसत के साथ 6 पारियों में 588 रन बनाए हैं। वह 3 शतक भी लगा चुके हैं।
सिकंदर रजा ने 72.75 की औसत से 291 रन बनाए हैं। स्कॉटिश कप्तान बेरिंगटन ने 55.00 की औसत से 220 रन बनाए हैं।
लेग ब्रेक गेंदबाज क्रिस ग्रीव्स ने 5 मैचों में 12 विकेट लिए हैं।
ड्रीम-11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: मैथ्यू क्रॉस और जॉयलॉर्ड गम्बी।
बल्लेबाज: क्रेग इरविन और रिची बेरिंगटन।
ऑलराउंडर्स: सीन विलियम्स (कप्तान), क्रिस ग्रीव्स और सिकंदर रजा (उपकप्तान)।
गेंदबाज: मार्क वॉट, क्रिस सोल, ब्लेसिंग मुजरबानी और रिचर्ड नगारवा।
जिम्बाब्वे और स्कॉटलैंड के बीच होने वाला यह मैच मंगलवार (4 जुलाई) को बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉट स्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।