'सैयारा' रिव्यू: कैसी है अहान पांडे की पहली फिल्म? जनता ने सुना दिया फैसला
क्या है खबर?
फिल्म 'सैयारा' पिछले काफी समय से चर्चा में है। इसका निर्देशन मोहित सूरी ने किया है, वहीं चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे ने इसके जरिए बॉलीवुड में कदम रखा है। उधर बतौर लीड हीरोइन यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी 'सैयारा' अनीत पड्डा की भी पहली फिल्म है। फिल्म ने रिलीज से पहले ही तगड़ा माहौल बना लिया था। इसकी एडवांस बुकिंग भी शानदार हुई। जनता ने फिल्म देखकर एक्स पर क्या कहा, आइए जानते हैं।
कहानी
लोगों को खूब भा रही मासूमियत, दर्द, प्यार और जुनून से भरी कहानी
'सैयारा' पूरी तरह से एक रोमांटिक-लव स्टोरी है। फिल्म के गाने पहले से ही सुपरहिट हो चुके हैं। लोग फिल्म के संगीत, सिनेमेटोग्राफी और स्क्रीनप्ले की भी खूब तारीफ कर रहे हैं। उधर कई मोहित सूरी के निर्देशन की सराहना कर रहे हैं कि रोमांटिक जॉनर में उनका कोई मुकाबला नहीं। जनता ने तो एक्स पर फैसला सुना दिया है कि मासूमियत, दर्द, जुनून और प्यार यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी हिट होगी।
प्रतिक्रिया
सिनेमाघरों के बाहर ऐसी जबरदस्त भीड़ नहीं देखी- यूजर
एक्स पर लोग फिल्म की भर-भरके तारीफ कर रहे हैं। एक ने लिखा, 'देख लेना ये फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी।' एक लिखते हैं, 'सैयारा खूबसूरत और दिल को पिघला देने वाली फिल्म है, जो सिनेमा की दुनिया में एक नया अनुभव साबित होने जा रही है। इनके खूबसूरत सफर से आप भी जुड़ते चले जाएंगे।' एक ने लिखा, 'इससे पहले मैंने ऐसी जबरदस्त भीड़ सिनेमाघरों के बाहर नहीं देखी है हाल के दिनों में, लग रहा सैयारा मचा देगी।'
सराहना
लोग बोले- पिछले 15 सालों में ऐसी फिल्म नहीं बनी
एक कमेंट है, 'अभी 'सैयारा' देखी और मेरा दिल वहीं थम गया। मोहित सूरी का जादू और दिल को छू लेने वाला संगीत... हर सीन दिल में गूंज रहा है। एक रोमांटिक मास्टरपीस, जिसे कतई छोड़ा नहीं जा सकता।' एक लिखते हैं, 'बहुत समय हो गया है, जब किसी फिल्म ने मुझे इतना गहराई से छुआ हो।' एक कमेंट है, 'सैयारा एक जबरदस्त फिल्म है। यह एक बेहतरीन प्रेम कहानी वाली फिल्म है, जो पिछले 15 सालों में नहीं बनी।'
ट्विटर पोस्ट
यूजर का पोस्ट
Just saw #Saiyaara and my heart just stopped there ❤️#AhaanPanday and #AneetPadda's first film itself has so much true emotions and amazing chemistry🥰🔥
— सौरभ मिश्र (@Saurabh89851634) July 18, 2025
Mohit Suri's magic and heart touching music... every scene is resonating in the heart.
A romantic masterpiece which cannot… pic.twitter.com/PVzT1Bfb9Q
ट्विटर पोस्ट
'सैयारा' के दीवाने हुए लोग
Saiyaara is a Mind Blowing movie, it's such a great love story movie which wasn't made in the last 15 years
— Rahul Gupta (@RahulGu04197245) July 18, 2025
the story of this movie is amazing,
background music is outstanding and direction of the movie is excellent#Saiyaara movie will be a huge blockbuster
I give it ⭐⭐⭐⭐ pic.twitter.com/3tfCtFsYMk
एक्टिंग
अहान और अनीत भी छाए
अहान और अनीत के भी लोग मुरीद हो गए। एक ने लिखा, 'वाह! कितने कमाल के कलाकारों को लॉन्च किया है यशराज फिल्म्स ने।' एक लिखते हैं, 'अहान पांडे और अनीत तो सरप्राइज पैकेज निकले।' एक ने लिखा, 'ब्लॉकबस्टर 100 प्रतिशत। सैयारा एक भावुक कर देने वाली रोमांटिक फिल्म है, जो आपके दिल से जुड़ जाएगी।' उधर कइयों ने सिनेमाघर से कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जहां फर्स्ट डे फर्स्ट शो में हॉल एकदम हाउसफुल हैं।
ट्विटर पोस्ट
अहान पांडे ने किया कमाल
#Saiyaara INTERVAL : 🔥🔥🔥 #AhaanPanday on a verge to Become the BIGGEST ASSET of #Hindi CINEMA...from lip-syncing to acing the act with perfection in each frame whereas #AneetPadda has potential .#Siyaara is going to do minimum ~ #200Cr nett INDIA ✅
— Manoz Kumar (@ManozTalks) July 18, 2025
Full REVIEW Soon pic.twitter.com/UnA9rtBzPx