Page Loader
कौन हैं 'एस्ट्रोनॉमर' के CEO एंडी बायरन, जिनका कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में वायरल हुआ वीडियो?
'एस्ट्रोनॉमर' के CEO एंडी बायरन का वीडियो वायरल

कौन हैं 'एस्ट्रोनॉमर' के CEO एंडी बायरन, जिनका कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में वायरल हुआ वीडियो?

Jul 18, 2025
03:28 pm

क्या है खबर?

अमेरिका की बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी एस्ट्रोनॉमर के CEO एंडी बायरन सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गए हैं। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एंडी अपनी HR प्रमुख क्रिस्टिन कैबोट के साथ इश्क फरमाते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो बोस्टन के गिलेट स्टेडियम में कोल्डप्ले के हालिया कॉन्सर्ट का बताया जा रहा है। वीडियो सामने आते ही लोग एंडी को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं।

नजदीकियां

क्रिस्टिन के बेहद करीब दिखे एंडी

दरअसल, 16 जुलाई की रात कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट के दौरान जब किस कैम ने दर्शकों में मौजूद जोड़ियों पर फोकस किया तो कैमरा एंडी और उनकी गर्लफ्रेंड क्रिस्टिन कैबोट पर रुक गया। वीडियो में दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब दिख रहे थे, लेकिन जैसे ही उन्हें अहसास हुआ कि वह स्क्रीन पर दिखाए जा रहे हैं तो एंडी ने जल्दी से खुद को छिपाने की कोशिश की और कैबोट ने अपने चेहरे को हाथों से ढक लिया।

अफेयर

कैमरामैन ने कर दिया खेल और सामने आ गया अफेयर

बोस्टन के गिलेट स्टेडियम में मशहूर बैंड कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट हो रहा था। इसी दौरान बैंड के मुख्य गायक क्रिस मार्टिन ने 'किस कैम गेम' शुरू कर दिया, जिसमें कैमरा हजारों की भीड़ में घूमते हुई एक जोड़ी पर रुकता है, जिसे किस करना होता है। इसी बीच कैमरा एंडी उनकी गर्लफ्रेंड क्रिस्टिन के ऊपर जाकर रुक गया। मौके की नजाकत को समझते हुए क्रिस ने कहा, :ओह... या तो ये दोनों अफेयर में हैं या फिर बहुत शर्मीले हैं।"

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

परिचय

2 बच्चों के पिता हैं एंडी

क्रिस्टिन ने खुद को छिपाने के लिए अपना चेहरा हाथों से ढक लिया और एंडी हटकर दीवार के पीछे छिपने लगे। कोल्डप्ले काॅन्सर्ट से सामने आए इस वायरल वीडियो से दोनों का अफेयर जग जाहिर हो गया है। बता दें कि डेटा सॉफ्टवेयर कंपनी एस्ट्रोनॉमर के CEO एंडी शादीशुदा हैं। पत्नी मेगन केरिगन बायरन से उनके 2 बच्चे भी हैं। जिस अफेयर को एंडी अपनी पत्नी और बच्चों से छिपा रहे थे, वो पूरी दुनिया के सामने आ गया है।

प्रतिक्रिया

लोग बोले- इंटरनेट का सबसे बड़ा कांड

एंडी संग नजर आ रहीं क्रिस्टिन का साल 2022 में उनके पति से तलाक हो चुका है। बायरन और उनकी HR चीफ की इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है, क्योंकि बायरन शादीशुदा हैं। इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया पर लोग तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'उनकी पत्नी के लिए दुख है, लेकिन खुशी है कि वे बेनकाब और शर्मिंदगी में हैं।' कुछ लोगों ने इसे इंटरनेट का सबसे बड़ा कांड बताया।