विश्व कप 2023 में जगह बनाने से चूका वेस्टइंडीज, क्वालीफायर्स में स्कॉटलैंड ने दी मात
विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 में सुपर-6 चरण के तीसरे मैच में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 7 विकेट से शिकस्त मिली है। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए मैच में जीत के लिए मिले 182 रनों के लक्ष्य को स्कॉटलैंड ने हासिल किया। इस हार के साथ ही वेस्टइंडीज की टीम इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विश्व कप के मुख्य चरण में जगह नहीं बना पाएगी। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
स्कॉटलैंड ने किया बड़ा उलटफेर
पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज ने 16 रन तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए। इसके बाद स्कॉटिश गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के सामने कैरेबियाई टीम ने 81 रन तक 6 विकेट खो दिए। मुश्किल घड़ी में जेसन होल्डर (45) और रोमारियो शेफर्ड (36) ने संघर्ष किया और वेस्टइंडीज ने सभी विकेट खोकर 181 रन बनाए। जवाब में स्कॉटलैंड ने ब्रैंडन मैकमुलेन (69) और मैथ्यू क्रॉस (74*) की पारियों की बदौलत 44वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया।
क्रॉस ने बनाया अपना 10वां अर्धशतक
स्कॉटलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज क्रॉस ने अपने वनडे करियर का 10वां अर्धशतक लगाया। इस बीच उन्होंने मैकमुलेन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 125 रन की साझेदारी भी की और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। क्रॉस ने 107 गेंदों में नाबाद 74 रन बनाए। उनके वनडे करियर में 88 मैचों में 24.08 की औसत से 1,903 रन हो गए हैं। इस बीच वह 2 शतक भी लगा चुके हैं।
मैकमुलेन ने किया दमदार ऑलराउंड प्रदर्शन
नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए आए मैकमुलेन ने अपने वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया। उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए 106 गेंदों में 69 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल था। उनके अब 44.44 की औसत से 400 रन हो गए हैं। इससे पहले गेंदबाजी में उन्होंने 32 रन देते हुए 3 विकेट लिए। उन्होंने ब्रैंडन किंग (22), शमराह ब्रूक्स (0) और जॉनसन चार्ल्स (0) के विकेट चटकाए।
होल्डर अर्धशतक से चूके
वेस्टइंडीज ने जब पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 रन के स्कोर पर अपना चौथा विकेट खोया था, तब होल्डर बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने दबाव में टिककर बल्लेबाजी की और निचले क्रम में शेफर्ड के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी की। वह अपने वनडे करियर के 13वें अर्धशतक से चूक गए और 45 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 1 छक्का लगाया।
पहली बार विश्व कप में नहीं खेलते दिखेगी वेस्टइंडीज
यह पहला मौका है, जब वेस्टइंडीज की टीम वनडे विश्व कप में नहीं खेलते हुए दिखेगी। बता दें कि वेस्टइंडीज इस प्रारूप में 2 बार (1975 और 1979) विश्व कप जीत चुकी है।
वेस्टइंडीज को मिली लगातार तीसरी हार
विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 में यह वेस्टइंडीज की लगातार तीसरी हार है। उन्हें अपने पिछले मैच में नीदरलैंड के खिलाफ सुपर ओवर में हार झेली थी। इससे पहले वेस्टइंडीज को जिम्बाब्वे के विरुद्ध 35 रन से शिकस्त मिली थी। वह सुपर-6 की अंक तालिका में फिलहाल 5वें स्थान पर है। अब वेस्टइंडीज को 5 जुलाई को ओमान के खिलाफ और 7 जुलाई को श्रीलंका के खिलाफ अपने बचे हुए मैच खेलने हैं।