
विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई वेस्टइंडीज टीम, सहवाग बोले- यह शर्म की बात
क्या है खबर?
विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 में स्कॉटलैंड से हारकर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई।
वेस्टइंडीज के बाहर होने पर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया, "कितनी शर्म की बात है, वेस्टइंडीज विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया। यह दर्शाता है कि केवल प्रतिभा ही काफी नहीं है, राजनीति से मुक्त फोकस और अच्छे प्रबंधन की जरूरत है। एकमात्र सांत्वना की बात यह है कि यहां से और नीचे पहुंचने का कोई रास्ता नहीं है।"
रिकॉर्ड
पहली बार वनडे विश्व कप नहीं खेलेगी वेस्टइंडीज टीम
यह पहली बार है जब वेस्टइंडीज क्रिकेट वनडे विश्व कप नहीं खेलेगी। साल 1975 और 1979 में यह टीम विजेता थी।
इसके बाद 1983 में उप-विजेता, 1987 और 1992 में पहले दौर से बाहर, 1996 में सेमीफाइनल में पहुंची थी।
साल 1999 में और 2003 में टीम फिर पहले दौर से बाहर हो गई थी। वहीं 2007 में विंडीज टीम ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।
वहीं 2019 विश्व कप में वेस्टइंडीज पहले दौर से बाहर हो गई थी।