श्रीलंका बनाम आयरलैंड: मार्क अडायर ने वनडे करियर के 50 विकेट पूरे किए, जानिए उनके आंकड़े
आयरलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मार्क अडायर ने रविवार को अपने वनडे क्रिकेट करियर के 50 विकेट पूरे कर लिए हैं। अडायर ने विश्व कप क्वालीफायर 2023 के 15वें मुकाबले में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की। अडायर ने अपने वनडे करियर के 37वें मुकाबले में इस उपलब्धि को हासिल किया। अडायर ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए इसे यादगार बना दिया। आइए अडायर के वनडे क्रिकेट करियर पर एक नजर डालते हैं।
अडायर 50 वनडे विकेट लेने वाले 10वें आयरिश गेंदबाज
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अडायर वनडे क्रिकेट में 50 विकेट लेने वाले आयरलैंड के 10वें गेंदबाज बन गए हैं। आयरलैंड के लिए वनडे में सबसे अधिक विकेट केविन ओब्रायन ने लिए हैं। उन्होंने 153 वनडे मैचों में 114 विकेट लिए थे। इस फॉर्मेट में अडायर से अधिक विकेट जॉर्ज डॉकरेल (101), बॉन्ड रेनकिन (96), एंडी मैकब्रायन (79), टिम मुर्तघ (74), ट्रेंट जॉनसन (66), बेरी मैकार्थी (64), एलेक्स क्यूसैक (63) और क्रेग यंग (60) ने लिए हैं।
मैच में ऐसा रहा अडायर का प्रदर्शन
श्रीलंकाई पारी के दौरान अडायर ने न केवल लगातार विकेट निकाले, बल्कि विपक्षी बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए कठिन चुनौती पेश की। उन्होंने मैच में 4.70 की किफायती इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की। उन्होंने 9.5 ओवर में 46 रन खर्च करते हुए 4 बल्लेबाजों को आउट किया। इस दौरान उन्होंने 1 ओवर मेडन भी फेंका। इस मैच में अडायर के अलावा उनके साथी खिलाड़ी बेरी मैकार्थी ने 3 विकेट लेकर अच्छा प्रदर्शन किया।
ऐसा रहा है अडायर का वनडे करियर
27 साल के अडायर ने अपने वनडे करियर की शुरुआत साल 2019 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ की थी। अडायर ने अब तक 33.38 की औसत और 5.88 की इकॉनमी रेट से 50 विकेट लिए हैं। वह अब तक 15 ओवर मेडन भी फेंक चुके हैं। 50 ओवर के फॉर्मेट में अडायर अब तक 4 बार 4 विकेट हॉल ले चुके हैं। इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है।
श्रीलंका ने आयरलैंड को दिया 326 रनों का लक्ष्य
अडायर ने तो मैच में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन उनके अन्य गेंदबाजों से उचित सहयोग नहीं मिला जिसके चलते श्रीलंका अपने स्कोर को 325 तक ले जाने में कामयाब रहा। श्रीलंका की ओर से दिमुथ करुणारत्ने ने 103 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। इसके अलावा सदीरा समरविक्रमा ने 82 रन बनाए। आयरलैंड टीम की ओर से बेरी मैकार्थी ने 3 विकेट लिए। इसके अलावा गारेथ डेलनी ने 2 विकेट लिए।