वेस्टइंडीज बनाम भारत: इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिल सकती है जोरदार टक्कर
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 12 जुलाई से होगा। दोनों टीमें 2023-25 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के चक्र में अपना पहला मुकाबला खेलेगी।
भारत को इस सीरीज के लिए पसंदीदा टीम माना जा रहा है। हालांकि, वेस्टइंडीज के पास भी कुछ शानदार खिलाड़ी हैं। भारत की कप्तानी रोहित शर्मा और वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट होंगे।
आइए दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच होने वाली टक्कर पर एक नजर डालते हैं।
टक्कर
रोहित शर्मा बनाम केमार रोच
रोहित और केमार रोच के बीच टेस्ट सीरीज में जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है।
रोहित सलामी बल्लेबाज के रूप में भारत से बाहर 8 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 41.26 की औसत से 619 रन बनाए हैं।
रोच की बात करें तो उन्होंने वेस्टइंडीज में 180 टेस्ट विकेट लिए हैं। इनमें से 174 विकेट रोच ने शुरुआती ओवर में झटके हैं। ऐसे में नई गेंद से रोच रोहित को परेशान कर सकते हैं।
रन
विराट कोहली बनाम जेसन होल्डर
विराट कोहली वेस्टइंडीज के पिछले 3 टेस्ट दौरों का हिस्सा रहे हैं। ऐसे में भारतीय टीम उनके अनुभव का फायदा उठाना चाहेगी।
इस बीच, वेस्टइंडीज के अनुभवी तेज गेंदबाज जेसन होल्डर ने उन्हें 6 पारियों में 2 बार आउट किया है।
वह ऑफ स्टंप के बाहर कोहली की कमजोरी का एक बार फिर फायदा उठाना चाहेंगे। भारतीय बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज में 9 टेस्ट मैचों में 35.61 की औसत से 463 रन बनाए हैं।
विकेट
अजिंक्य रहाणे बनाम अल्जारी जोसेफ
अजिंक्य रहाणे को भारत की टेस्ट टीम का नया उपकप्तान बनाया गया है। 35 वर्षीय यह बल्लेबाज वेस्टइंडीज में पहले भी खेल चुका है।
तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ उन्हें कड़ी चुनौती दे सकते हैं। रहाणे शॉट पिच और बाउंसर गेंदों पर थोड़े परेशान होते हैं।
जोसेफ ये दोनों गेंदें बहुत अच्छी तरह से डालते हैं। वेस्टइंडीज में जोसेफ ने 15 टेस्ट मैच खेले हैं और 29.27 की औसत से 51 विकेट लिए हैं।
आंकड़े
क्रेग ब्रेथवेट बनाम मोहम्मद सिराज
वेस्टइंडीज शीर्ष क्रम रन बनाने के लिए अपने कप्तान ब्रेथवेट पर निर्भर रहेगा। टेस्ट क्रिकेट में यह खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है।
उन्होंने पिछले WTC चक्र में 43.21 की औसत से 994 रन बनाए थे।
इस बीच, मोहम्मद सिराज भारत के अनुभवहीन तेज गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करेंगे और वह नई गेंद से ब्रेथवेट को परेशान कर सकते हैं।
विदेशी टेस्ट मैचों में उन्होंने गेंदबाजी की शुरुआत करते हुए 11 पारियों में 20 विकेट लिए हैं।
विकेट
जर्मेन ब्लैकवुड बनाम रविचंद्रन अश्विन
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं।
ऑफ स्पिनर बीच के ओवरों में विकेट लेने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में वेस्टइंडीज के अनुभवहीन मध्यक्रम के बल्लेबाजों को उनसे सावधान रहना होगा।
वेस्टइंडीज के उपकप्तान जर्मेन ब्लैकवुड को 4 टेस्ट पारियों में अश्विन 3 बार आउट कर चुके हैं। अश्विन वेस्टइंडीज में 4 टेस्ट खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 17 विकेट झटके हैं।