
स्कॉटलैंड बनाम वेस्टइंडीज: गेंद के बाद बल्ले से भी चमके ब्रैंडन मैकमुलेन, लगाया दूसरा वनडे अर्धशतक
क्या है खबर?
विश्वकप क्वालीफायर्स 2023 में सुपर-6 के तीसरे मैच में स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हरा दिया।
मुकाबले में स्कॉटलैंड के ब्रैंडन मैकमुलेन ने हरफनमौला प्रदर्शन किया। उन्होंने वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया।
मैकमुलेन ने 106 गेंदों पर 65.09 की स्ट्राइक रेट से 69 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का लगाया।
इससे पहले उन्होंने 9 ओवर में 3.60 की इकॉनमी से 32 रन देकर 3 विकेट भी चटकाए थे।
प्रदर्शन
वनडे में 1 शतक भी लगा चुके हैं मैकमुलेन
मैकमुलेन ने अपने करियर में 13 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान 11 पारियों में उन्होंने 44.44 की औसत और 81.30 की स्ट्राइक रेट से 400 रन बनाए हैं।
इसी तरह 13 पारियों में उन्होंने 18.14 की औसत और 3.97 की इकॉनमी से 21 विकेट चटकाए हैं। वनडे में उन्होंने 1 शतक भी लगाया है। उनका सर्वाधिक स्कोर 136 रन है।
12 लिस्ट-A मैच में उन्होंने 41.37 की औसत और 85.75 की स्ट्राइक रेट से 331 रन बनाए हैं।