विश्व कप क्वालीफायर्स 2023: आयरलैंड बनाम नेपाल मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 में 7वें स्थान के लिए खेले जाने वाले प्लेऑफ मैच में आयरलैंड क्रिकेट टीम का सामना नेपाल क्रिकेट टीम से होगा। यह मैच हरारे के ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब में 4 जुलाई को खेला जाएगा।
आयरलैंड की टीम अपने पिछले 2 मैचों को जीतकर आई है और वह जीत की हैट्रिक लगाने का प्रयास करेगी।
इस मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य अहम जानकारी पर नजर डालते हैं।
आयरलैंड
बिना बदलाव के उतर सकती है आयरलैंड की टीम
आयरलैंड ने अपने पिछले मैच में USA को हराया था। उस मैच में जीत के लिए मिले 197 रन के लक्ष्य को आयरिश टीम ने पॉल स्टर्लिंग के अर्धशतक की मदद से हासिल कर लिया था।
जीतकर आई हुई आयरिश टीम बिना बदलाव के उतर सकती है।
संभावित एकादश: पॉल स्टर्लिंग, एंडी मैकब्राइन, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी और क्रेग यंग।
नेपाल
इस संयोजन के साथ उतर सकती है नेपाल की टीम
नेपाल ने अपने पिछले मैच में UAE के खिलाफ जीत दर्ज की थी।
हरारे में खेले गए उस मैच में UAE ने पहले खेलते हुए सभी विकेट खोकर 181 रन बनाए थे। जवाब में नेपाल ने दीपेंद्र सिंह ऐरी की 79* रन की पारी की मदद से जीत हासिल की थी।
संभावित एकादश: कुशल भुर्टेल, अर्जुन सऊद (विकेटकीपर), ज्ञानेंद्र मल्ला, रोहित पौडेल (कप्तान), भीम शर्की, दीपेंद्र सिंह ऐरी, आरिफ शेख, गुलसन झा, करण केसी, संदीप लामिछाने और प्रतिस जीसी।
जानकारी
पहली बार आपस में भिड़ेंगे नेपाल और आयरलैंड
यह पहला मौका होगा जब नेपाल की टीम वनडे प्रारूप में आयरलैंड के खिलाफ कोई मैच खेलेगी। बता दें कि टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दोनों टीमें 3 मौकों पर आमने-सामने हुई हैं और सभी में आयरलैंड ने जीत दर्ज की है।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी सबकी नजरें
विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 में स्टर्लिंग ने 49.80 की औसत से 5 पारियों में 249 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक भी शामिल है।
नेपाल के सलामी बल्लेबाज कुशल भुर्टेल ने 5 मैचों में 41.00 की औसत और 80.08 की स्ट्राइक रेट के साथ 205 रन बनाए हैं।
दाएं हाथ के मध्यम गति के तेज गेंदबाज करन केसी ने 5 मैचों में 25.25 की औसत के साथ 8 विकेट लिए हैं।
ड्रीम-11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: आसिफ शेख और लोर्कन टकर।
बल्लेबाज: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, हैरी टेक्टर (उपकप्तान) और जॉर्ज डॉकरेल।
ऑलराउंडर्स: कर्टिस कैम्फर और दीपेंद्र सिंह ऐरी।
गेंदबाज: करन केसी, संदीप लामिछाने और बैरी मैकार्थी।
नेपाल और आयरलैंड के बीच होने वाला यह मैच मंगलवार (4 जुलाई) को हरारे के ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।