विश्व कप क्वालीफायर्स 2023: श्रीलंका ने आयरलैंड को हराकर दर्ज की तीसरी जीत, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 के 15वें मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने आयरलैंड क्रिकेट टीम को 133 रन से हराकर अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की है।
क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिमुथ करुणारत्ने के शतक (103) की मदद से सभी विकेट खोकर 325 रन का स्कोर बनाया।
जवाब में आयरलैंड की टीम महज 192 रन ही ऑलआउट हो गई।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
श्रीलंका ने आसानी से जीता मैच
टॉस हारकर पहले खेलते हुए श्रीलंका ने 48 रन तक अपने 2 विकेट खो दिए। इसके बाद करुणारत्ने ने शतक लगाया और समरविक्रमा (82) के साथ मिलकर 168 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को बड़े पहुंचाया।
इन दोनों के विकेटों के पतन के बाद श्रीलंका ने अपने बाकी विकेट जल्द गंवा दिए।
जवाब में आयरलैंड से हैरी टेक्टर (33) और कर्टिस कैम्फर (39) ने संघर्ष किया, लेकिन जीत नहीं दिला सके।
करुणारत्ने
करुणारत्ने ने लगाया अपना पहला वनडे शतक
पारी की शुरुआत करने आए करुणारत्ने ने शुरुआत में कुछ धीमी बल्लेबाजी की।
उन्होंने पथुम निसांका के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी करते हुए टीम को सधी हुई शुरुआत दिलाई।
अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे करुणारत्ने ने 100 गेंदों में अपने पहले शतक को पूरा किया।
उन्होंने 103 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 103 रन की पारी खेली। यह उनके वनडे करियर का पहला शतक है।
उपलब्धि
1,000 वनडे रन बनाने वाले श्रीलंका के 35वें बल्लेबाज बने करुणारत्ने
बाएं हाथ के बल्लेबाज करुणारत्ने ने अपने 40वें मैच में 1,000 वनडे रन पूरे किए हैं। वह इस आंकड़े को छूने वाले श्रीलंका के 35वें खिलाड़ी बने हैं।
इस बीच उन्होंने रनों के मामले में अपने ही देश के ब्रेंडन कुरुप्पु को पीछे छोड़ा है।
बता दें, पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी कुरुप्पु ने अपने वनडे करियर में 54 मैचों में 20 की औसत के साथ 1,022 रन बनाए हुए थे।
समविक्रमा
समरविक्रमा ने बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर
दाएं हाथ के बल्लेबाज समरविक्रमा ने 95.35 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 86 गेंदों में 82 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 4 चौके भी जमाए।
यह उनके वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक है। इसके साथ-साथ यह उनके वनडे करियर का अब तक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बन गया है।
उन्होंने अब 12 वनडे मैचों में 33.70 की औसत और 93.35 की स्ट्राइक रेट के साथ 337 रन बनाए हैं।
हसरंगा
हसरंगा का कमाल जारी
लेग ब्रेक गेंदबाज वानिंदू हसरंगा ने अपना कमाल का फॉर्म जारी रखा है।
उन्होंने विपक्षी कप्तान एंड्रयू बालबर्नी (12) को LBW करते हुए अपना आज का पहला विकेट लिया। इसके बाद उन्होंने टेक्टर (33), गैरेथ डेलानी (19) और मार्क अडायर (4) के विकेट लिए।
इसके बाद उन्होंने जोशुआ लिटिल (20) को पवेलियन की राह दिखाई।
उन्होंने 10 ओवर में 7.9 की इकॉनमी रेट से 79 रन देते हुए 5 विकेट लिए।