बांग्लादेश के सबसे सफल ऑलराउंडर हैं शाकिब अल हसन, जानें उनके रिकार्ड्स
बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन गुरुवार (24 मार्च) को 35 साल के हो गए हैं। वह पिछले कई सालों से बांग्लादेश टीम के स्तम्भ बने हुए हैं। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में उन्होंने बांग्लादेश (9) की ओर से टी-20 में सर्वाधिक अर्धशतक लगाए हैं। इसके अलावा भी उनके नाम कई अहम रिकार्ड्स दर्ज हैं, उन पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा है शाकिब का वनडे और टेस्ट करियर
शाकिब ने 59 टेस्ट मैचों में 39.50 की औसत से 4,029 रन बनाए हैं। उन्होंने 217 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ पांच शतक और 26 अर्धशतक भी लगाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 31.30 की औसत से 215 विकेट लिए हैं। वहीं 221 वनडे में शाकिब ने 37.73 की औसत से 6,755 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने नौ शतक और 50 अर्धशतक भी लगाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 285 विकेट लिए हैं।
वनडे और टेस्ट में ये रिकार्ड्स हैं शाकिब के नाम
शाकिब टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह एकमात्र ऐसे गेंदबाज है, जिन्होंने एशियाई टीमों के खिलाफ 150 से अधिक विकेट लिए हैं। वनडे में बांग्लादेश के लिए शाकिब (285) सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके बाद इस सूची में मशरफे मोर्तजा हैं, जिन्होंने 269 विकेट लिए हैं। वह वनडे में बांग्लादेश के लिए 300 विकेट पूरे करने वाले पहले गेंदबाज बन सकते हैं।
ऐसा रहा है टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
96 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शाकिब ने 22.44 की औसत से 1,908 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने नौ अर्धशतक भी लगाए हैं। बाएं हाथ के स्पिनर ने 19.88 की औसत और 5/20 के बेस्ट प्रदर्शन से 119 विकेट भी लिए हैं।
टी-20 में उनके नाम हैं ये रिकार्ड्स
शाकिब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह 100 विकेट के आंकड़े को छूने वाले पहले बांग्लादेशी गेंदबाज हैं। उनके बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट वाले बांग्लादेशी फिलहाल मुस्तफिजुर रहमान (87) हैं। वह तमीम इकबाल (2,002) के बाद टी-20 में बांग्लादेश के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने बांग्लादेश (9) की ओर से सबसे अधिक टी-20 अर्धशतक लगाए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
2019 क्रिकेट विश्व कप के केवल आठ मैचों में 606 रन बनाए थे, जबकि गेंदबाजी में 11 विकेट लिए थे। विश्व कप के एक संस्करण में 600 रन बनाने और 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था।